राजस्थान के कई ज़िलो को तेज धूप और उमस होने से लग रहा है मानों अगस्त माह में मानसून ब्रेक पर चल गया हो। लेकिन अब 2 से 3 दिन में राजस्थान के कई ज़िलों में बारिश का दौर फिर से शुरु होने वाला हैं। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण शनिवार को उदयपुर, कोटा, भरतपुर सहित 22 ज़िलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में जल्द ही एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। यह मौसम तंत्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश कराएगा राजस्थान के कई जिलों में 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। 19 अगस्त तक बारिश का असर देखने को मिलेगा।
बारिश होने से किसानों को भी राहत मिलेगी। इस साल खरीब सीजन में किसानों ने बिपरजॉय तूफान के चलते बुवाई कर दी थी। ऐसे फसलों को अब पानी की जरुरत हैं। बारिश के न होने के कारण फसलों के सूखने का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। बारिश होने से किसानों की फसलों को भी नुकसान नहीं होगा।