उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। लक्ष्यराज सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी को महाराणा प्रताप का प्रतीक चिह्न भेंट किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई इस आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मेवाड़ के विभिन्न ऐतिहासिक और समसामयिक मुद्दों पर मंथन हुआ।
महाराणा प्रताप सहित मेवाड़ के अन्य प्रतापी महाराणाओं के त्याग, बलिदान, शौर्य, पराक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। मेवाड़ के ऐतिहासिक आदर्श जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी मंथन हुआ। मेवाड़-वागड़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, यातायात सहित विभिन्न सरोकारों की आवश्यकताओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. मेवाड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी को मेवाड़ आने का निमंत्रण दिया।
2. पुलिस की मिलीभगत के कारण सवा महीने बाद भी ब्याजखोर माफिया आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
उदयपुर। शहर में पिछले कई वर्षो से जरूरतमंद लोगों का पता लगाकर उन्हें आवश्यक ध्यान उपलब्ध कराकर उनसे खाली स्टाफप पर हस्ताक्षर,चैक सहित अन्य दस्तावेज लेकर उन्हें बेलगाम ब्याजदर पर रकम उधार देने का कार्य करने वाले हिरणमगरी से. 11 निवासी अजीतसिंह पुत्र. बजलवन्तसिंह के चुंगल में फंस मूल रकम से कई गुना अधिक रकम देने के बावजूद वे उससे छुटकारा नहीं ले पा रहे है। इसमें फरियादियों ने पुलिस पर अजीतसिंह से मिलीभगत का आरोप लगाया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के सवा माह बीत जाने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
अजीतसिंह से परेशान लोगों में भूरीलाल शर्मा,विकास नलवाया, पूरण जोशी, गिरधारीलाल चौधरी,नवीन सरूपरिया ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अजीतसिंह ने नवीन सरूपरिया को 50 लाख रूपयें वर्ष 2014 में उधार दिये थे और नवीन ने 2015 में 2 बार में उक्त रकम चुका दी थी। नवीन सरूपरिया ने रॉयल राजविलास निवासी विपुल कौशिक से पंवचटी में एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया तो अजीतसिंह ने विपूल कौशिक का अनरजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट बनाकर मुझ पर कोर्ट एवं पुलिस केस का दबाव बनाकर 3 करोड़ 80 लाख का एग्रीमेन्ट करवा दिया।
गिरधारीलाल चौधरी ने बताया कि अजीतसिंह बाजार में ऐसे लोगों का पता लगाता है जिसे पैसों की काफी जरूरत है। मुझे अपने कारोबार के लिये समय-समय पर पैसों की जरूरत होती थी। ऐसे में अजीतसिंह ने मुझसे सम्पर्क किया और मैनें 25 व 20 लाख रूपयें उधार लिये। जिसके एवज में अजीतसिंह ने प्रति एक लाख पर 600 रूपयंे प्रति 15 दिन ब्याज लेने की शर्त पर उक्त रकम उधार दी। इसके एवज में उसने मेरे,पत्नी, पुत्रों के खाली स्टाम्प व खाली चैक लेने की मांग की। इस पर उसने उनका दुरूपयोग न करने की बात का विश्वास दिलानें पर मैनें हस्ताक्षरयुक्त खाली चैक दे दिये। मैनें जो उसे 45 लाख रूपयें की रकम समय समय पर उसे व उसके पुत्रों को अदा कर दीजिसे सबूत भी मेरे पास है लेकिन अजीतसिंह ने वह पूरी 45 लाख की रकम ब्याज में गिनते हुए पूरी मूल रकम बकाया निकाल रहा है और मेरे द्वारा दिये गये खाली स्टाम्प व चैक का दुरूपयोग करने की धमकी दी जा रही है।
पूरण जोशी ने बताया कि उसने अजीतसिंह से ढाई लाख रूपयें उधार लिये और उसे 1 माह में चुका दिये। कुछ समय पश्चात पुनः 15 लाख रूपयें लिये जिसका मैं उसे हर 10 दिन में 2 लाख रूपयें ब्याज देता रहा। कुछ समय पश्चात ब्याज जोड़ कर 15 लाख की मूज राशि का उसे भुगतान कर दिया लेकिन उसने 15 लाख पर 85 लाख ब्याज जोड़ कर रकम अदा करने की बामत की। यह ब्याज 30 प्रतिशत प्रति माह थी। यह ब्याज की 85 लाख की रकम मात्र 9 माह की थी। जब यह रकम देने से मना किया तो उसने मुझे धमकाया और कहा कि मैं बड़े-बड़े पुलिसवालों को जनता हूं उन्हें मासिक बंदी देता हूं और उनका पैसा भी मार्केट में चलाता हूं। तुम्हें यह जो रूपया दिया है वह पुलिसवालों का है।
विकास नलवाया ने बताया कि उन्होंने अजीतसिंह से वर्ष 2014 में 20 लाख रूपयें उधार लिये थे उसके बदले में उन्होंने मात्र 2 वर्ष में 82 लाख रूपये चुका दिये।
अजीतसिंह ने पुलिस का दुरूपयोग करते हुए वर्ष 2018 में मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नया एग्रीमेन्ट करवा दिया जिस कारण मेरा मकान तक बिक गया। उन्होंने अजीतसिंह पर आरोप लगाया कि वह 1 से लेकर 60 प्रतिशत मासिक ब्याज वसलूता है।
भूरीलाल शर्मा ने बताया कि उसने अजीतसिंह से दो बार में 72 लाख रूपयंे उधार लिये थे जिसके एवज में उसने खाली स्टाम्प व हस्ताक्षरशुदा चैक व कागजात पर 2 करोड़़ रूपये की लिखा पढ़ी करवा दी, जबकि इस प्रकार की कोई राशि मैंने उससे ली ही नहीं। अजीतसिंह ने मुझे और रूपयों का लालच देकर मेरे पास विभिन्न स्थानों पर पड़ी जमीनों का पहले अन रजिस्टर्ड व बाद में रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट करवा कर उसे हथिया लिया।
इन सभी प्रार्थियों द्वारा दर्ज करवायी गई प्राथमिकी में अजीतसिंह के पुलिस की जबरदस्त मिलीभगत की बात कहीं गयी है। इन सभी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि ऐसे ब्याजखोर माफिया को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार कर आमजन को राहत पहुंचाए।
3. कार्यकर्ताओं के दम पर हर हाल में अगला चुनाव जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे – सहप्रभारी राठौड़
राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अनुभव और उर्जा के दम पर अपनी सरकार को को रिपीट करेगी। इस बार प्रदेश की जनता पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्ता पर काबिज करेगी। यह कहना हैं अखिला भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड का। उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास पर आए सह प्रभारी राठौड मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने महंगाई राहत शिविर सहित कई जन कल्याणकारी कार्य किए है। जिससे जनता बहुत पसंद कर रही है।
प्रदेश में कई भी सरकार विरोधी लहर नहीं दिखाई दे रही हैं। वही सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए राठौड ने कहा कि अब प्रदेश में नई शुरूआत होने जा रही है। पुराने विवाद को भूला कर सभी साथ मिल कर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। सचिन पायलट के भ्रष्टाचार वाले मुद्धे पर राठौड ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही हैं। राठौड ने कहा कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जा कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे है। जिससे उदयपुर संभाग में पार्टी को ओर मजबूत बनाया जा सकें।
4. हिस्ट्रीशीटर के बेटों द्वारा व्यापारी से बंदूक की नोंक पर लूट का मामला
उदयपुर। जिले के कोटडा मुख्यालय पर हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया गैंग के दो बेटों द्वारा एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट के बाद अब व्यापारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को कोटडा उपखंड अधिकारी बिनू देवल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है।
व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को बताया- हर व्यापारी सामान लेने और आसपास इलाकों में सामान सप्लाई करने का काम करता है। उसके पास रुपए भी होते हैं। उस वक्त उसके साथ बदमाश लूटपात कर सकते हैं। व्यापारियों रणिया के दोनों बेटे खातरू और झाला को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार मंगलाराम मीणा, नायब तहसीलदार अर्जुनलाल, थानाधिकारी रामसिंह चुंडावत भी मौजूद थे।
5. एबीवीपी ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन दिल्ली में सांची नाम की लड़की की निर्मम हत्या का जताया विरोध
उदयपुर। दिल्ली में सांची नाम की लडकी पर साहिल नाम के लडके द्वारा किए गए चाकू से हमले में साची की मौत हो जाने के बाद मंगलवार को उदयपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि साहिल नाम के लडके जिस तरह से सांची पर हमला किया ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कडी कार्यवाही होनी चाहिए। कुलदीप ने यह भी कहा कि सांची के आसपास खडे लोग अगर उसे बचाने के लिए आगे तो शायद उसकी मौत नहीं होती। कुलदीप ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ कडी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह की हरकत कोई नहीं करेगा।