उदयपुर। अरब सागर से उठे च्रकवाती तूफान बिपर जॉय का असर शुक्रवार को उदयपुर में नजर आया। दोपहर को चली तेज हवा के बीच मेें महाराण भूपाल चिकित्सालय के कॉर्डियोलॉजी वार्ड के तीसरे मंजिल का कांच से बना एलिवेशन टूटकर नीचे गिर गया। गनमीत रही इस दौरान नीचे कोई मरीज या उसका तीमारदार नहीं खड़ा था, अन्य बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही दोपहर बाद शहर में तेज हवा चली और बारिश भी हुुई। तेज हवा चलने और बारिश होने से शहर का मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से भी राहत मिली।
च्रकवाती तूफान बिपर जॉय का गुरूवार रात से ही असर होना शुरू हो गया था। गुरूवार रात्रि को शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई तो कुछ हिस्सें सूखे पड़े रहे, लेकिन शहरभर में तेज हवाएं चली। शुक्रवार सुबह से ही शहर में धूप-छांव का माहौल बना हुआ था। शहर में कभी धूप खिली रही तो कभी छांव बनी रही, लेकिन सुबह से ही शहर में हवाएं चल रही थी, जिससे उमस से हल्की राहत मिली। शुक्रवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे तेज हवा चली और एकदम से बारिश का दौर शुरू हो गया।
शहर में दोपहर को जोरदार बारिश हुई, जिससे शहर तर हो गया। कुछ देर ही हुई इस बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। कुछ देर बारिश का दौर चलने के कुछ समय बाद फिर से हल्की धूप निकली। कई दिनों की तेज गर्मी के बाहर शुक्रवार को इस गर्मी से लोगों को राहत मिली। रात भर ठंडी हवाएं चली। शहर के अलावा कुराबड़, लसाडिया और सलूंबर आदि क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश हुई।
केसरियाजी में 1 इंच बारिश
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले के केसरियाजी में 24 मिलीमीटर करीब एक इंच बारिश हुई है। इसके अलावा सेमारी में 17 मिमी, गोगुंदा में 12 मिमी, जयसमंद में 9, केजड़ में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर मौसम विभाग ने चेतावनी में उदयपुरए राजसमंद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि आकाशीय बिजली के साथ तेज अंधड़ के बीच 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और ये गति बढ़ भी सकती है। इसी प्रकार 30 से 40 की गति से अंधड़ आने की संभावना जताई।
जिला प्रशासन है पूरी तरह से तैयार
इधर इस तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाकर जिले की स्थिति पर पूरी नजर रखने के लिए कहा है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक को अपने-अपने क्षेत्र में तूफान के मद्देनजर सतर्क रहने और किसी भी तरह की घटना होने पर सीधे ही सूचना देने के लिए निर्देशित कर रखा है।
आंगनवाड़ी केन्द्र बंद, राहत शिविर स्थगित
चक्रवात के कारण उदयपुर जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 16 एवं 17 जून को अवकाश घोषित कर दिया है। जिले के किसी भी अधिकारी कार्मिक को 18 जून तक कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। तूफान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिले भर में 16-17 जून को होने वाले प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत कैम्प स्थगित कर दिए गए है।