राजधानी जयपुर में गुरूवार को दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता दर्ज की गई 6.2। हांलाकि भूकंप का मुख्य केन्द्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र रहा। वहीं जयपुर में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इसके अलावा पूरे देश में कही पर भी जान माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई। इससे पहले 6 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी नेपाल में था। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए।
जयपुर में भूकंप के झटके के दौरान छत पर लगे पंखे हिलने लगे। वहीं कुछ देर के लिए आफिसों में काम करने वाले लोग बाहर आ गए।
जानें-क्यों आता है भूकंप ?
वैज्ञानिकों की मानें तो धरती 4 परतों से बनी हुई है। जिनके नाम इनरकोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किमी की मोटी परत कई भागों में बंटी होती है, जिसे टैकटोनिक प्लेट्स भी कहते है।
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती है, जो बहुत धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं। र साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं। इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है। इसी दौरान ज्यादा जोर से हिलने के चलते प्लेटों के टकराने के कारण भूकंप आता है।