मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आदेशानुसार डॉ. भीमराज पटेल ने विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष सी. आर. देवासी, विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. राजश्री चौधरी, विश्वविद्यालय उपकुलसचिव डॉ. मुकेश बारबर, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के तकनीकी सलाहकार डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में सचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल का पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विवि क्रीड़ा मण्डल सी. आर. देवासी ने उदयपुर खेल जगत की उपस्थिति में बताया कि एम. बी. “ए” क्रिकेट ग्राउण्ड एवं पैवेलियन की मरम्मत, एम. बी. “बी” क्रिकेट ग्राउण्ड को जल्दी ही तैयार कर संचालन किया जायेगा। लॉन टेनिस कोर्ट खिलाड़ियों हेतु खोला जायेगा,एम. बी. खेल परिसर में स्थित रोड़ का डामरीकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. पी.डी. नागदा, कल्पेश किकावत, डॉ. भाविक पानेरी, विश्वविद्यालय भू-विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हरीश कपासिया, भूपाल नोबल्स शारीरिक शिक्षा के अधिष्ठाता डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व उदयपुर जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, राजस्थान विद्यापीठ के योग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह चौहान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सोमशेखर व्यास, सचिव विवि क्रीड़ा मण्डल, महाराणा प्रताप खेलगांव के स्वीमिंग कोच महेश पालीवाल, जिला बॉस्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सॉफ्टबॉल के राज्य सचिव करण सिंह चूंडावत, हरि सिंह राजावत, शारीरिक शिक्षक जसवंत सिंह जैतावत, महेन्द्र सिंह राणावत, विश्वविद्यालय योग केन्द्र के सभी अतिथि संकाय सदस्य एवं इनके साथ ही कई शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षक गण एवं खिलाड़ी मौजूद थे।