किन्नर समाज की गादीपति कल्ली बाई किन्नर के निधन के बाद गुरूवार को गादीपति को श्रद्धांजली देने के लिए देशभर के किन्नर उदयपुर के किशनपोल स्थित हवेली पर जुटे।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह और डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर ऑफिसर हेमंत कुमार कार्यक्रम में पहुंचे, उन्होंने किन्नर से सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की। इस दौरान सम्मेलन में पहुंचने पर दोनों ही अधिकारियों का किन्नर समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
जोधपुर की गादीपति सरोज किन्नर ने बताया कि उनके पास उदयपुर गादी का चार्ज है। उदयपुर गादीपति कली बाई के निधन के 12 दिन बाद देशभर के किन्नरों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बड़ी तादाद में देश के विभिन्न जगहों से किन्नर उदयपुर में एकत्रित हुए। इस दौरान किन्नर समुदाय की समस्याओं पर मंथन किया गया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से बातचीत करने का निर्णय लिया।
कली बाई किन्नर की शिष्या पायल व भंवरी बाई किन्नर ने बताया कि नकली किन्नर बनकर कुछ लोग जादू-टोना करते है, लोगों को गुमराह कर जेवर-नकदी हड़प लेते है जबकि ऐसे लोगों ने उनका कोई वास्ता नहीं है। उन पर कार्रवाई करने और असली किन्नरों की समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है ताकि भविष्य में अनहोनी घटनाएं होने पर असली किन्नर समाज का नाम न खराब हो।