गुलाबबाग से महिला का नकदी और दस्तावेजों से भरा पर्स चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में गुलाबबाग परिसर से अज्ञात चोर एक महिला का नकदी और दस्तावेजों से भरा पर्स चोरी कर ले गया।
पुलिस के अनुसार किरण कँवर भाटी पत्नी मणीराज सिंह राठौड़ निवासी एन भेरवाई नगर बेडवास प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने सिलाई सेंटर के स्टॉफ व बच्चों के साथ गुलाबबाग में घूमने आए थे। दोपहर 1 बजे के आस-पास उसका पर्स जिसमे उसका एक मोबाईल, एटीएम व कुछ जरूरी कागजात व उसमे 30 हजार रूपए चोरी थे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उसने अपना पर्स फोटो शूट के दौरान बैंच पर रखा था। पर्स को काफी तलाशा पर पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान का किंवाड़ तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके पुराने मकान के किंवाड़ तोड़कर लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कुमार पुत्र भैरूलाल टांक निवासी लकडवास ने मामला दर्ज करवाया कि 27 अगस्त को यह अपने नए मकान पर सो रहे थे। सुबह यह अपने पुराने मकान पर गए तो वहां पर दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो चार पेटियो के ताले तोड़कर अर्ज्ञात चोर माता जी की रकम सोना व चांदी के गहने जो 2 तोला चेन सोने, जेला झुमर 4 तोला, अंगुठी सोने की आधा तोला, चुडिया 4 नंग 1 तोला, भुजबन्द 2 तोला, रकडी 1 तोला, चांदी की जोड 1 किलो, पाईजेब जोडी ढ़ाई किलो, चांदी कडा 2 नग आधा किलो, चांदी की नथुडी 100 ग्राम गायक था। अज्ञात चोर रात्रि के समय में सूने मकान का किंवाड़ तोड़कर लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता-पुत्र के खिलाफ 10 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक पिता-पुत्र के खिलाफ दो चैक देकर 10 लाख रूपए उधार ले जाकर ले जाने और बैंक मेें चैक पेश करने पर अनादरित होने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नरेद्र पुत्र शोभालाल खण्डेलवाल निवासी सेन्ट्रल एरिया हिरणमगरी हाल पुरोहितो की मादडी थाना प्रतापनगर ने जोगेन्द्र पुत्र भगवानलाल गुप्ता, रजत पुत्र जोगेन्द्र गुप्ता निवासी श्रीकान्त निकुंज उदयपुर न्यू आदर्शनगर गारियावास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इन दोनो से पहचान होने के कारण वर्ष अक्टूम्बर 2020 में जोगेन्द्र गुप्ता अपने पुत्र रजत गुप्ता के साथ उसके घर पर आया और कहने लगा कि रजत का विवाह तय हो गया है और उसे विवाह के लिए 10 लाख रूपए की आवश्यकता है। जोगेन्द्र व रजत ने उसे विश्वास दिलाया गया कि जल्द ही राशि लौटा देगे। इस पर उसने 10 लाख रूपए दे दिए। इसके बाद कई बर उसने जोगेन्द्र और उसक पुत्र रजत को फोन लगाया पर वे टालमटोल करते रहे। 12 मई 2023 को वह जोगेन्द्र के निवास पर गया जहां पर जोगेन्द्र व उसके पुत्र ने उससे कहा कि दो चैकों से पैसा लौटा रहे है। इस पर उसे दो चैक दिए। निर्धारित समय पर बैंक में चैक पेश किए तो चैक अनादरित हो गए। इस पर वह आरोपियों के पास गया तो आरोपियों ने उसे धमकाया और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की जेब से पैसे छीनने का मामला
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक बदमाश के खिलाफ उसकी जेब से पैसे छीनने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मयुर पुत्र ओमप्रकाश लिंजारा निवासी सेक्टर 9 सवीना क्रिस्टल प्लाजा ने मामला दर्ज करवाया कि 12 अगस्त को शाम 7 बजे वह घर के सामने जिनियन पब्लिक स्कूल के पीछे पार्क के बाहर खडा था तभी वहाँ रिजवान हुसैन आया और उसने उसकी बाईक की चाबी छीनी व उसे को मारने की धमकी देकर चाकू व बेेल्ट निकाल कर डराया। आरोपी ने उससे पैसा मांगा उसने देने से इंकार किया तो उसकी जेबे चेक की और जेब में रखे 2720 रूपए वो लेकर घर से ओर पैसा लाने को कहा। आरोपी ने उसका पर्स ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन मकान में सो रहे युवक की उंचाई से गिरने से मौत
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में सो रहे एक युवक की उंचाई से गिरने पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रमेश कुमार (36) पुत्र जोगा मीणा निवासी पालियाखेड़ा फलां नया खोला बाघपुरा जो लखावली कुड़ी फलां में हिरालाल गमेती के मकान में रहता था और आस-पास मजदूरी करता था। इस मकान में पहले इसका जीजा मोहनलाल रहता था, जो रात्रि को मकान में सोकर चौकीदारी करता था और दिन में अन्यत्र मजदूरी करता था। बाद में रमेश कुमार भी गांव से मजदूरी के लिए आया तो वह भी यहीं पर रहने लगा और मजदूरी करने लगा। मकान मालिक हिरालाल गमेती लखावली में अपने दूसरे मकान में रहता था। रमेश कुमार का जीजा 26 को ही अपने गांव चला गया था और रमेश कुमार मकान पर अकेला था।
रविवार को कोई मोटर चलाने गया तो रमेशकुमार का शव जमीन पर पड़ा था। यह देखकर हिरालाल को बताया और हिरालाल ने इस बारे में पुलिस को बताया। जिस पर थाने से जाब्ता आया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को मृतक के परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमाटम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक दूसरी मंजिल से गिरा होगा और मर गया होगा।
निर्माणाधीन मकान से मोटर व केबल चोरी
उदयपुर। जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक निर्माणाधीन मकान से ट्यूबवैल से मोटर व केबल चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार पंकज पुत्र मोहनलाल जोशी निवासी ब्रम्हपुरी सेमारी हाल नागदा बाजार सलुम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि चन्द्रनगर आरटीओ ऑफीस के पीछे सलूम्बर वायपास रोड सलूम्बर पर उसके मकान का काम चल रहा है, जहां पर पानी का बोर लगा हुआ है, जिसमे मोटर, 200 फीट लाईट की केबल आवर 180 फीट रस्सी जिसे अज्ञात चोर 27 की रात्रि को चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक पलटने से चालक की मौत
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में झाडोल से आगरा की ओर जा रहा एक ट्रक घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रामकुमार (38) पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी बेई माना का वरड़ा शक्करगढ़ शाहपुरा जो ट्रक लेकर झाडोल से सामान भरकर आगरा की ओर जा रहा था। रविवार शाम को खेरिया घाटी में ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक में सड़क पर ही पलटी खा गया, जिससे ट्रक में भरा सामान खाई में गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से इस चालक रामकुमार मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
खेत में फसल की आड़ मे उगा रखा 36 किलो गांजा बरामद
उदयपुर। जिले की खैरोदा थाना पुलिस ने एक खेत में अवैध रूप से उगा रखा 36 किलों गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बाठेड़ा खुर्द में एक खेत में मक्की की फसल की आड़ में अवैध रूप से गांजा उगा रखा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां पर पुलिस को देखकर खेत मालिक नरेश पुत्र स्व. कनीराम मेघवाल निवासी बाठेडा खुर्द खैरोदा फरार हो गया। पुलिस ने खेत में जाकर देखा तो खेत में मक्की की फसल के बीच में गांजा उगा रखा था। खेत में से पुलिस ने 20 हरे गांजे के पौधे बरामद किए। जिन्हें उखाड़कर वजन करवाया गया तो इनका वजन 36 किलो 700 ग्राम निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार फूलीबाई (46) पुत्र हुंसाराम गरासिया निवासी ज्वारमाला अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने चली गई थी। सुबह यह कमरे से बाहर नही निकली तो इसके पति ने कमरे में जाकर देखा तो यह फंदे पर लटकी थी। इस पर अन्य परिजनों को बताया तो परिजनों ने इस बारे में पुलिस को बताया, जिस पर थाने से जाब्ता गया और शव उतरवाकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार प्रताप (25) पुत्र तुलसीराम गमेती निवासी टाकड़ों की भागल वाटी जो टीबी की बीमारी की ग्रसित था और काफी परेशान था। इस युवक की पत्नी अपने बच्चे के साथ पीहर चली गई थी और यह घर पर अकेला था। इस दौरान यह अपने भाई को खेत पर जाने का कहकर निकला था। वापस नहीं आया तो खेत पर जाकर देखा तो यह लटका हुआ था। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतक के शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
होटल के बाहर से बाईक चोरी में चार पकड़े
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने एक मॉल के बाहर से बाईक चोरी करने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गेहरीलाल गमेती निवासी जोडाजी बावजी भुवाणा ने मामला दर्ज करवाया कि 21 अगस्त शाम को 6 व 7 बजे के मध्य भुवाणा सर्कल पर होटल में बैठे हुए थे। जहां पर उसकी बाईक खड़ी थी। कुछ देर बाद आकर देखा तो बाईक गायब थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज इस प्रकरण में मनोज पु मिश्री लाल मेवाडा, फारूख खान पुत्र सिराजुद्दीन, जावेद पुत्र सद्दीक, विक्रम पुत्र किशनलाल दवे निवासी देसुरी पाली को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।