उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में घर के बाहर धमकी भरा लेटर मिला है। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने पुलिस में शिकायत दी। इससे पहले यहां शनिवार की रात बाहर खड़े वाहनों के कांच तोड़े गए थे। इसके बाद रविवार को एक घर के दरवाजे के बाहर धमकी भरा लेटर मिला, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है।
सविना थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि कृष्णा नगर में स्कूल की वैन चलाने और चाय की थड़ी लगाने वाले बलवंत नामक व्यक्ति के घर के दरवाजे में रविवार रात को कोई चिट्ठी डाली गई जिसमें धमकी दी गई है। टेलर ने बताया उसको पूछा तो उसने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। टेलर ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की जा रही है। इसमें इस मामले के साथ ही क्षेत्र में गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। बदमाशों ने लेटर में ये लिखा है पुलिस को मिले लेटर में बदमाशों ने लिखा है कि मैं तुम्हे नहीं छोडूंगा, तुम को मैं मार दूंगा। अब तुम्हारे में दम है तो रात को ऊपर वाली गली में पुराने खंडहर में मिलो। हालांकि पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है, लेकिन पुलिस में इसकी शिकायत दी गई है।
शनिवार को फोड़े कांच
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार रात कुछ अज्ञात युवक हुड़दंग मचा रहे थे। वे कॉलोनी से हथियार लहराते हुए गाड़ियों से निकले थे। इसके बाद शनिवार की रात को कॉलोनी में खड़े करीब 50 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए उनके कांच तोड़ डाले।