बापूबाजार में निजी भवन में किराए पर चल रहा था डाकघर
उदयपुर। नगर निगम की ओर से मार्च महीने में नगरीय विकास कर की वसूली के दौरान गुरूवार को बापू बाजार स्थित डाकघर को सीज कर दिया। दरअसल बापू बाजार में डाकघर एक निजी भवन में संचालित होता है यह भवन डाकघर विभाग ने किराए पर ले रखा था लेकिन जिस व्यक्ति का यह भवन है उसने पिछले कई सालों से नगरीय विकास कर नहीं चुकाने से गुरूवार को नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने डाकघर को सीज करते हुए आगामी आदेश तक नहीं खोलने का पर्चा चिपका दिया।
निगम की ओर से की गई यह कार्यवाही चर्चा का विषय बन गई। नगर निगम पिछले कुछ वर्षो से राज्य सरकार के निर्देश के बाद नगरीय विकास कर वसूलने का कार्य करता है और मार्च में बकाया नगरीय विकास कर वसूलने का कार्य किया जा रहा हैं। नगर निगम की टीम की ओर से की गई इस कार्यवाही के दौरान मौके पर कई लोग जमा हो गए। निगम के अधिकारियों की माने तो करीब 10 से 12 लाख रूपए नगरीय विकास कर के रूप में बाकी होने से निगम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।