उदयपुर नगर निगम की भवन निर्माण अनुमति शाखा ने सोमवार को हरिदास जी की मगरी क्षेत्र में एक साथ 8 निर्माणाधीन भवनों को सीज कर दिया। निगम की इस कार्यवाही के बाद पूरे में हडकंप मच गया। दरअसल नगर निगम की भवन निर्माण अनुमति शाखा को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में निगम की ओर जारी स्वीकृति के विपरित निर्माण किया जा रहा है। भवन निर्माण अनुमति शाखा के प्रभारी सिराजुद्दीन निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले स्वीकृति विपरित हो रहे निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन भवनों को सीज किया।

इसके अलावा इसी क्षेत्र में बिना अनुमति के पांच अलग—अलग जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा था वहां पर भी निगम की टीम की भवन निर्माण अनुमति शाखा की टीम ने पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। सुबह जब यह कार्रवाई शुरू की गई तब बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी और कार्मिक सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद थे। निगम की भवन निर्माण अनुमति शाखा की ओर से सोमवार को एक साथ 8 भवनों के खिलाफ कार्यवाही कर संदेश दिया कि नियम विपरित किए गए निर्माण को कभी भी सीज किया जा सकता है। भवन निर्माण अनुमति शाखा की टीम में डीटीपी सिराजुद्दीन, एटीपी सुचिता कोठारी व विजय डामोर शामिल थे।
राजस्व शाखा की टीम कर रही है लगातार कार्यवाही
इससे पहले नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर राजस्व शाखा के प्रभारी नितिन भटनागर और उनकी टीम शहर में उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है जिनका यूडी टैक्स लम्बे समय से बाकी है और नोटिस देने के बाद भी न तो यूडी टैक्स जमा करवाया जा रहा है और न ही नोटिस का जवाब दिया जा रहा है।