प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत एक बार फिर अपना जन्मदिन उदयपुर के आदिवासी अंचल कोटडा में मनाने वाले है। 3 मई को मुख्यमंत्री का जन्मदिन होता है और गहलोत इस दिन कोटडा में आदिवासियों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही वहां पर चल रहे राहत शिविर का भी निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जन्मदिन मनाने के लिए 3 मई को उदयपुर पहुंचेगे। गहलोत बुधवार को दोपहर में जयपुर से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंच कर, यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर आदिवासी अंचल कोटडा पहुंचेगे। यहां पर आदिवासियों के बीच अपना जन्मदिन मनाएगें वहीं गहलोत यहां पर राज्य सरकार की और से चलाए जा रहे राहत कैम्प का भी निरिक्षण करेंगे। वहीं गहलोत जनसभा को भी संबोधित कर सकते है।
गहलोत यहां से झाडोल जाएगें वहां पर भी राहत कैम्प का निरिक्षण करने के साथ ही लोगों को गारंटी कार्ड प्रदान करेंगे। इसके बाद गहलोत रात को उदयपुर लौट आएगें। गहलोत रात्रि विश्राम उदयपुर में करने वाले है। ऐसे में देर रात तक उनको बधाई देने वालों का ताता रहेगा। आपको बता दे कि गहलोत के कोटडा और झाडोल दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। उदयपुर सहित पूरे संभाग के कांग्रेसी नेताओं का बुधवार को उदयपुर में जमावडा लग सकता है।