भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश की जयपुर में हुई बैठक में तय हुआ कि 20 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा के कलस्टर की बैठक एवं तीनो लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यकर्ता सम्मेलन उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि तीनों लोक सभा क्षेत्र के जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी उनके जिले में समस्त बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक सहसंयोजक मंडल एवं जिला कार्यकारिणी मंडलों एवं जिले की मोर्चो की कार्यकारिणी सभी प्रकोष्ठ व अभियानों की टीम, सभी पंच सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य प्रधान उप प्रधान पार्षद सभापति उपसभापति की सूची तैयार कर उन्हें व्यवस्थित सूचित करे। इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर को संयोजक मनोनीत किया है।
प्रमोद सामर ने बताया कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता तथा समस्त जनप्रतिनिधि कलस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपेक्षित रहेंगे।
इस कार्य के लिए सभी जिलों में मंडल के प्रभारीयो को प्रवास करना है और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर पर लगाकर 20 फरवरी के पहले इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में संपूर्ण क्षमता के साथ कार्य प्रारंभ करना है।
प्रमोद सामर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नई कृषि मंडी के परिसर में प्रातः 11.30 बजे इस विशाल कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे।
सामर ने बताया कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के छह संगठनात्मक जिलों उदयपुर शहर देहात डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ चित्तौड़ के कार्यकर्ता अपेक्षित रहेंगे। इस कार्यक्रम से मेवाड़ के आदिवासी अंचल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।