उदयपुर। जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपियों को पुलिस की लापरवाही के चलते न्यायालय से जमानत पर छोड़ने के विरोध में गुरूवार को ओगणा के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस को काले झंडे दिखाए।
इस दौरान ओगणा के व्यापारियों ने बाजार बंद रख्ेा और प्रदर्शन किया। लोग बाजार में एकत्रित होकर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए।
जानकारी के अनुसार ओगणा में तीन किशोरियों से छेड़छाड़ करने के मामले में ओगणा पुलिस ने ओगणा मेें ई-मित्र की दुकान करने वाले जावेद पुत्र पिता जब्बार मोहम्मद निवासी ओगणा, अहमद फराज पुत्र अली मोहम्मद निवासी कोल्यारी फलासिया, शाहरूख पुत्र दिलावर निवासी कोल्यारी फलासिया, तोफिक पुत्र महबूब निवासी कोल्यारी फलासिया को गिरफ्तार कर लिया था।
बुधवार को पोक्सो-1 न्यायालय में ओगणा थानाधिकारी उत्तम सिंह ने पेश किया। पीठासीन अधिकारी अश्विन कुमार सनाढ्य ने आरोपियों को सुना एवं केस डायरी का अवलोकन किया। आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में अपराध प्रमाणित पाया और उक्त धाराओं में किसी भी धारा में सजा की अवधि पांच वर्ष से अधिक की नहीं है।
पीठासीन अधिकारी ने केस डायरी को देखने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया
इधर इस घटना के बाद से ही ओगणा के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुरूवार सुबह ओगणा कस्बे के लोग ओगणा बाजार में एकत्रित हुए और व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते स्वेच्छा से बाजार बंद कर दिए और पुलिस की कार्यवाही पर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने कस्बे में एक जुलूस भी निकाला और बस स्टेण्ड पर एकत्रित होकर धरना -प्रदर्शन किया।
इस दौरान ओगणा के निवासियों ने पुलिस को काले झंडे दिखाए और लापरवाही से अनुसंधान करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को ओगणा से हटाने की मांग की। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है, जो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों से समझाईश कर रहे है।