10 दिन बंद रहेंगे बैंक:5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अन्य 3 दिन कामकाज नहीं होगा
आगामी जून माह में बैंकों में 10 दिन अवकाश रहेगा। इसके अनुसार केवल 20 दिन ही बैंक में कामकाज हो पाएगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ होगी। 17 जून को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
जून में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं
जून 2024 में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 10 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा 17 मई को बकरीद पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा।