Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

लेकसिटी में पर्यटकों की चौरतरफा आमद: यात्री भार को लगे पंख तो टूरिस्ट की संख्या बढ़ी, नवंबर में घूमने आए ढाई लाख पर्यटक

उदयपुर। लेकसिटी में पर्यटन सीजन पीक पर हैं। शहर के सभी पर्यटन स्थल देसी-विदेशी मेहमानों से गुलजार हैं। नवम्बर माह में लेकसिटी में 2 लाख 36 हजार 299 टूरिस्ट पहुंचे। साल 2023 में सबसे ज्यादा टूरिस्ट नवंबर माह में घूमने लेकसिटी आए हैं तो वहीं महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने से यात्री भार में इज़ाफा हुआ हैं।

Banner

पर्यटन विभाग के अनुसार नवंबर माह में 2 लाख 36 हजार 299 टूरिस्ट लेकसिटी पहुंचे इसमें घरेलू पर्यटको की संख्या 2 लाख 15 हजार और विदेशी पर्यटकों की संख्या 21 हजार 299 हैं। अक्टूबर में यह आंकड़ा 1.69 लाख पर्यटक घूमने पहुंचे थे। यानी अक्टूबर माह की अपेक्षा नवंबर माह में 67000 अधिक पर्यटक आए। लेकसिटी में घरेलू पर्यटकों का आंकड़ा तो बढ़ा ही हैं, इसके साथ ही विदेशियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। इस साल अनुमान लगाया जा सकता हैं कि इस साल पर्यटकों का आंकड़ा 19 से 20 लाख तक पहुंच सकता हैं।

साल 2023: अब तक 17 लाख पार

माह घरेलू विदेशी कुल
जनवरी 180000 14215 194215
फरवरी 140400 15378 155778
मार्च 138000 14026 152026
अप्रैल 116900 6754 123654
मई 127000 6476 133476
जून 120540 2295 122835
जुलाई 130500 5461 135961
अगस्त 151300 9267 160567
सितंबर 153000 8701 161701
अक्टूबर 154640 14535 169175
नवंबर 215000 21299 236299
कुल 1627190 118407 1745597

हवाई सफर ने पकड़ी रफ्तार

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट द्वारा जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से यात्री भार को भी पंख लग गए हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर और इंदौर के सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, जैसे 3 बड़े शहरों से कनेक्शन जुड़ने से यात्री भार ने भी उड़ान भरी हैं। नवंबर माह में 1 लाख 37 हजार 350 यात्रियों ने सफर किया। अक्टूबर माह में 1 लाख 24 हजार 146 यात्रियों ने सफर किया हैं था।

उदयपुर में बिजनेस और टूरिस्ट पर्पज से हजारों की संख्या में फ़्लाइट के जरिये यात्री आते-जाते रहते हैं। अब 10 शहरों की बीच 22 उड़ानों का संचालन हो रहा हैं। इसमें सबसे अधिक 9 उड़ाने दिल्ली के लिए हैं और मुंबई के लिए 5 उड़ाने शामिल हैं। अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और बेंगलुरु, हैदराबाद, सूरत और राजकोट के लिए फ्लाइटों का संचालन हैं।

एयरपोर्ट द्वारा जारी किया गया इस साल का यात्री भार

जनवरी 152263
फरवरी 158838
मार्च 140911
अप्रैल 105640
मई 107795
जून 101866
जुलाई 106254
अगस्त 113315
सितंबर 121096
अक्टूबर 124146
नवंबर 137350

क्रिसमस पार्टी और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन के लिए पैकेज शुरु, बढ़ेगा आकड़ा

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इस साल उदयपुर का पर्यटन नया रिकॉर्ड बनाएगा। शहर में गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्यों के पर्यटकों का आना शुरु हो गया हैं। दिसंबर में चारों वीकेंड के अलावा क्रिसमस, ईयर एंड और थर्टी फर्स्ट नाइट सेलिब्रेट करने वालों का रेला लगेगा। वहीं शिल्ग्राम महोत्सव की धूम 21 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। देशभर के पर्यटक यहां कला-संस्कृति को निहारने पहुंचते हैं। होटल इंडस्ट्री ने न्यू ईयर के लिए पैकेज देना भी शुरु कर दिया हैं तो कई रिसॉट्र्स में अलग से पार्टी के लिए पैकेज दिए जा रहे हैं।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.