उदयपुर। जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने बाईक चोरी और राह जाते वाहन चालकों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाली एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 21 बाईक, 2 बाईक का इंजन, एक हैंड ग्राइन्डर मशीन, 1 ट्रेक्टर ट्रोली बरामद किया है। इन बदमाशों ने मंदिरों में चोरिया करने सहित 40 से अधिक वारदातों को स्वीकार किया है।
यह गिरोह उदयपुर, राजसमंद, चितौडगढ़, पाली, सिरोही, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा सहित कई जिलें में वारदात कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों को लेकर जिले भर में एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान ही गोगुन्दा थानाधिकारी शैतान सिंह को जानकारी मिली कि कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से लगातार जमकर खर्चा कर रहे है, जबकि वे बेरोजगार है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व मेें हैड कांस्टेेबल पवन सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र जाखड़, शिवराज, दिनेश, दिपेन्द्र, परमार सैनी, लोकेश की टीम ने इन बदमाशों पर नजर रखी और मौका देखकर इस टीम ने तीन आरोपी दिनेश पुत्र थावराराम गरासिया निवासी जाडा सीमला बेकरिया, सुरेश पुत्र किसनाराम गरासिया निवासी खोखरिया नाल बेकरिया, सुरेश पुत्र रामाराम गरासिया निवासी सालरिया बेकरिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 21 बाईक, 2 बाईक का इंजन, एक हैंड ग्राइन्डर मशीन, 1 ट्रेक्टर ट्रोली बरामद किया है।
इन बदमाशों ने मंदिरों में चोरिया करने सहित 40 से अधिक वारदातों को स्वीकार किया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में रावलाराम पुत्र मल्लाराम जाट निवासी खोखसर गीडा बालोतरा और नारायलाल पुत्र विष्णराम जाट निवासी चाबा शेरगढ जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आा कि आरोपी दिनेश गरासिया के खिलाफ लूटपाट, मारपीट सहित 5 प्रकरण चल रहे है और आरोपी सुरेश गरासिया के खिलाफ चोरी और लूटपाट सहित दो प्रकरण चल रहे है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इस कारण करते थे चोरियां
पुलिस के अनुसार आरोपी तीनों मौज-मस्ती व महंगी जीवनशैली जीने के शौकीन है और इसके लिए पैसा लगता है। मौज-शौक पूरे करने के लिए ही ये तीनों चोरियों करते है। ये रात्रि के समय में अलग-अलग जगह घूमते है और मौका पाकर बाईक, ट्रेक्टर, जीप चोरी करना व मंदिरों मे चोरी करते थे। ये लोग हाईवे पर रात्रि के समय गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर फैंककर लूटपाट करने और व होटल-ढ़ाबो पर रूए हुए ट्रको के तरपाल काटकर सामान व उनके डीजल टेंक से डीजल चोरी करते थे। इसे ये औने-पौने दामों में बेच देते और इनसे मिलने वाले पैसों से ऐश करते थे। ।
यहां-यहां पर की वारदातें
– शहर में कविता के पास शराब के ठेके के पास से 3 वर्ष पूर्व एक बाईक चोरी।
– सुमेरपुर से 2 साल पहले से एक बाईक चोरी।
– सिरोही में बारीघाट के पास से 1 साल पूर्व एक एक बाईक चोरी।
– सुखेर व प्रतापनगर क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व बाईक चोरी।
– बूंदी में हिण्डोली के शतरगंज के पास बडा नया गांव में मंदिर से दान पात्र चोरी ।
– हिम्मतनगर गुजरात से एक घर व मंदिर में चोरी ।
– पूर्व चेतक सर्कल के पास एक गली से बाईक चोरी।
– जाडा सीमला से एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से रात के समय डीजल टैंक से डीजल चोरी करना।
– स्वरूपगंज से 1 वर्ष पूर्व एक मंदिर में चोरी।
– रावलिया खुर्द से एक ट्रैक्टर व होली चोंरी कर रावलाराम जाट निवासी खोखसर गीडा बालोतरा व नारायणराम निवासी चाबा शेरगढ जोधपुर को बेचा ।
– सायरा थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर चोरी कर रावलाराम जाट निवासी खोखसर गीडा बालोतरा व नारायणराम निवासी चाबा शेरगढ जोधपुर को बेचा।
– गोगुन्दा से एक बाईक चोरी।
– सिरोही के सरकारी हॉस्पीटल से एक बाईक चोरी।
– मंगलवाड से 8 माह पहले एक बाईक चोरी।
– इसवाल के बराडिया से एक बाईक चोरी।
– सुमेरपुर पाली से 4 माह पहले एक बाईक चोरी।
– उदयपुर से 1 साल पहले एक बाईक चोरी।
– खमनौर राजसमंद से 4 माह पहले एक बाईक चोरी।
– सिरोही से एक बाई चोरी।
– सिरोही से बाईक चोरी।
– सायरा से बाईक चोरी।
– सिरोही से एक बाईक चोरी।
– उदयपुर से बाईक चोरी ।
– सिरोही से बाईक चोरी।
– सुमेरपुर पाली से एक बाईक चोरी।
– सिरोही से एक बाईक चोरी।
– धरियावाद प्रतापगढ से एक जीप चोरी।
– सुमेरपुर पाली से 6 महिने पहले एक जीप चोरी की ।
– सवरूपगंज सिरोही से 1 साल पहले एक ट्रेक्टर व ट्रोली चोरी की।
– बेकरिया के खोखरिया नाल से खड़े ट्रक से डीजल, मोबाईल चोरी किया ।
– बेकरिया के घाटा नाडी सुंरग के नीचे 4 माह पहले खराब पडे ट्रक से मोबाईल, टेप, पैसे चोरी।
– देबारी के पास एक मन्दिर से चांदी के छतर चोरी।
– पिण्डवाडा से जोधपुर रोड की तरफ 1 माह पहले मंदिर से चांदी के छत्र चोरी।
– भोपालपुरा से एक बाईक चोरी।
– सिरोही के पास एक मंदिर से चोरी।
– सुमेरपुर के पास एक मंदिर से चोरी।
– चितोडगढ में एक मंदिर से चोरी।
– उदयपुर सरकारी हॉस्पीटल से एक बाईक चोरी।
– फतहसागर झील से एक बाईक चोरी। की ।
– बेकरिया हाईवे पर उखलियात नाल मे एक खराब पड़े ट्रक से डीजल व तरपाल चोरी।
– बेकरिया हाईवे खोखरिया नाल के पास एक ट्रक पर पत्थर फैंककर उसको रूकवाकर उससे 3 हजार रूपये की लूट।