उदयपुर। शहर में ऑक्सीजन हब के रूप में पहचान रखने वाले गुलाबबाग में एक दशक बाद फिर से टॉय ट्रेन शुरू होने जा रही हैं। इस ट्रेन का शुभारंभ रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया करेंगे।
नगर निगम के गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया ने 1972 में इस टॉय ट्रेन को शुरू किया था। उसके बाद कई वर्षो तक यह ट्रेन गुलाबबाग की शान रही लेकिन कुछ कारणों की वजह से 10 साल पहले यह ट्रेन बंद हो गई लेकिन अब एक बार फिर यह ट्रेन शुरू होने जा रही हैं। रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को लेकर यहां आने वाले पर्यटकों में काफी उत्साह रहता हैं।
कांकरिया की तर्ज पर बनाई गई हैं ट्रेन
गुलाबबाग में चलने वाली ट्रेन को अहमदाबाद के कांकरिया में चलने वाली ट्रेन की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस ट्रेन में एक इंजन के साथ चार डिब्बों में होगें। पूरी ट्रेन में एक बार में 150 से 200 लोग सफर कर पाएगें। ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन पेट्रोल डीजल की बजाय सीएनजी से चलेगी। गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि सीएनजी से चलने की वजह से पर्यावरण दूषित नहीं होगा।
प्रतिवर्ष नगर निगम की आय में होगा 10 प्रतिशत इजाफा
गुलाबबाग में चलने वाली ट्रेन का ठेका जयपुर की कम्पनी को दिया गया हैं। 8 करोड़ की लागत से बनी इस ट्रेन का ठेका कम्पनी को 20 साल के लिए दिया गया हैं। नगर निगम को प्रतिवर्ष 26 लाख 31 हजार रूपए की आय होगी और प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत आय निगम की बढ़ जाएगी।
उद्घाटन अवसर पर निःशुल्क होगी ट्रेन की सवारी
नगर निगम के गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि रविवार को उद्घाटन अवसर आने वाले शहरवासियों सहित पर्यटकों को निःशुल्क सवारी करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि समोरबाग की तरफ गुलाबबाग की फाटक पर नया स्टेशन बनाया गया है ताकि सिटी पैलेस सहित इस फाटक से आने वाले पर्यटक इस स्टेशन से टिकट लेकर ट्रेन की सवारी कर सकेंगे।