Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : गोगुंदा में सेवा मंदिर की बैठक के दौरान छत का गिरा प्लास्टर, तीन महिलाएं गंभीर घायल

गोगुंदा में सेवा मंदिर की बैठक के दौरान छत का गिरा प्लास्टर, तीन महिलाएं गंभीर घायल

Banner

उदयपुर। जिले के गोगुंदा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बगडुंदा के भवन में सेवा मंदिर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य पर आयोजित बैठक के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के दौरान दीपूड़ी कुमारी, मंजू बाई और तुलसीराम मेघवाल के सिर में गंभीर चोटें आईं। लक्ष्मी बाई मेघवाल का पैर टूट गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद 108 मौके पर नहीं पहुंची।

जिसके चलते पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने अपने निजी वाहन से घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने दीपूडी और मंजू बाई की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बैठक की शुरुआत के कुछ ही समय बाद यह हादसा हुआ, जिससे अन्य महिलाएं दहशत में आ गईं और मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

 

रघुनाथ पुरा के समीप महावीर हाइट्स में दिखा तेंदुए का मूवमेंट

उदयपुर। शहर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव के समीप महावीर हाइट्स में सोमवार देर रात तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। महावीर हाइट्स में रहने वाले एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आर जे काव्य ने बताया कि खेलगांव के पीछे वाली पहाड़ियो में तेंदुए होने की वजह से कई बार कॉलोनी की तरफ आ जाते है। हांलाकि अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन पहाडिया नजदीक होने से इससे पहले भी कई बार तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है। काव्य ने बताया कि सोमवार रात को तेंदुए के मूवमेंट को मोबाइल से कैमरे में कैद कर लिया। महावीर ​हाइट्स में इससे पहले भी तेंदुए का मूवमेंट लोगों के लिए चिंता का विषय है। खासकर देर रात अपने घर आने वाले लोगों के लिए सर्तक रहना बहुत जरूरी है।

 

पुरानी रंजिश के चलते एक युवक से मारपीट कर किया घायल

उदयपुर। पुरानी रंजिश के चलते बाईक पर जा रहे एक युवक को रुकवाकर कुछ अन्य युवक मारपीट कर घायल कर गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर पुत्र सवाजी वडेरा निवासी ढाकला चौडा झाडोल ने रिपोर्ट दी कि मै प्रार्थी अपने चचेरे भाई दीपक का ईलाज बडुदिया गोगुन्दा में ईलाज कराकर 19 जनवरी को करीब 2 बजे ढाकला चौडा प्राथमिक स्कूल के पास पहँुचे कि पहले से घात लगाकर बैठे लोगर पुत्र प्रभुलाल, बंशीलाल पुत्र लक्ष्मण वडेरा, मंगला पुत्र हुरा वडेरा निवासी ढाकला चौडा हम सलाह होकर रास्ते मे आडे फिर कर मेरी बाईक रूकवा कर बिना कारण हमला कर मंगलाराम ने मेरे सिर पर फेट मारी जिससे मैं बेहोश होकर गिर गया तथा लोगर ने मेरे से कडे से मारपीट की। बंशीलाल ने भी मारपीट की जिससे मेरे सिर व आंख पर गंभीर चोंटे आई। मेरा चचेरा भाई दीपक डर के मारे मौके से भाग गया। रिपोर्ट पर झाडोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ठेके पर दी ईनोवा कार को बेचकर की धोखाधड़ी

उदयपुर। ठेेके पर दी गई ईनोवा कार को चालक ने अन्यत्र बेच दी और अब वह ईनोवा कार के मालिक को धमका रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लीना सनाढ्य पत्नी आलोक सनाढ्य के जरिए आलोक सनाढ्य पुत्र मुरलीधर सनाढ्य निवासी रघुनाथ नगर कर्मचारी बस्ती नाथद्वारा ने दिनेश कंडारा पुत्र रोशनलाल कंडारा निवासी सेक्टर 9, मंजू रोत पत्नी दिनेश रोत निवासी एकलव्य कॉलोनी दुधिया गणेश मल्लातलाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि प्रार्थी इनोवा कार का मालिक है। जिसके आरोपी दिनेश कंडारा पूर्व से ही प्रार्थी के वाहन पर ड्राइवर का कार्य कर रहा है। इस कारण दिनेश कंडारा ने इस वाहन को प्रार्थी से ठेके पर सुपूर्द किए जाने के लिए कहा। इस पर प्रार्थी ने दिनेश कंडारा को यह वाहन को 27 जून 2024 से ठेके पर दिया जाना तय किया। उनके मध्य 27 जून 2024 को ही न्यायालय परिसर में इस वाहन को ठेके पर दिये जाने को लेकर एग्रीमेंट किया और दिनेश कंडारा को मैने वाहन सुपूर्द किया। जिसके अनुसार दिनेश को प्रार्थी को प्रतिमाह 15 हजार रूपए अदा किया जाना तय किया। साथ ही मंजू रोत ने इस वाहन पेटे प्रार्थिया को एक 4 लाख रूपए का चैक दिया और इस एग्रीमेंट में गवाह के तौर हस्ताक्षर किए। दिनेश ने इस वाहन को सुपूर्द किये जाने के उपरांत से आज तक इस वाहन के ठेके पेटे कोई राशि प्रार्थी को अदा नहीं की। न ही प्रार्थी से किसी भी रूप में संपर्क ही किया है। प्रार्थी द्वारा आरोपी दिनेश से संपर्क करने पर पहले तो आरोपी टालमटोल करता रहा और बाद मेें प्रार्थी के मोबाईल को ब्लोक कर दिया और उसके फोन उठाना ही बंद कर दिया। प्रार्थी द्वारा अन्य मोबाईल से संपर्क करने पर आरोपी दिनेश द्वारा प्रार्थी को धमकाया जा रहा है और कहा कि इस वाहन को खुर्द-बुर्द कर दिया। रिपोर्ट पर भुपालपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दिहाड़ी पर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर की गाली-गलौच

उदयपुर। एक मकान पर दिहाड़ी पर काम कर रहे मजदूरों के साथ पड़ोसी मकान में रहने वाले युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरारम पुत्र निंदाराम मेघवाल निवासी झाडोली गोगुंदा ने रिपोर्ट दी कि मैं अपने श्रमिक साथियों शंकर गमेती पुत्र चुन्नीलाल गमेती, कंकु पुत्र शंकर गमेती के साथ अपने मजदूरी के काम पर ठेकेदार सुंदरलाल मेघवाल पुत्र भूरीलाल मेघवाल निवासी भूताला गोगुंदा के साथ काम के लिए थूर घाटी रानमगरी गली नंबर 1 में मकान मालिक नारूलाल पुत्र जगनन्नाथ के मकान के निर्माण कार्य मे रोजमर्रा की तरह 20 जनवरी 25 भी काम पर पहुंचे। हमारे काम शुरू करने के लगभग तीन घंटे बाद दोपहर के 12 बजे इसी गाँव के मकान माकील नारुलाल डांगी के पड़ौसी तारुलाल डांगी उर्फ ताराचंद डांगी पुत्र मेघराज डांगी के मकान से कुछ हमलावरों ने जिसमें तारूलाल डांगी उर्फ ताराचंद डांगी, हीरालाल पुत्र मेघराज डांगी और निखिल डांगी पुत्र हीरालाल डांगी ने हमारे को जातिगत गलियाँ देने लगे काम बंद नहीं करने पर मारने की धमकी देने लगे। हीरालाल डांगी और निखिल डांगी ने हमारे ऊपर लोहे के सरियो और पाइप से हमला कर दिया, जिसमें मुझे भैरारम मेघवाल के हाथ में पाइप से चोट लगाने के कारण हाथ की हड्डी टूट गई और पैर में भी घंभीर चोट आई। अन्य साथियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। हम सभी श्रमिकों को इन लोगों ने जातिसूचक सूचक गाली दी। हम सभी दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं और रोज मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। इस चोट के कारण अब हम महीने तक काम नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट पर बड़गांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जमीन पर कब्जा करने नीयत से तोड़फोड़

उदयपुर। एक जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव प्रकाश पुत्र मगनी राम चौधरी निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे बड़गांव ने मीठा लाल पुत्र शंभूलाल दर्जी निवासी नवाघर कविता बडगांव, विनीत कोठारी, जसंवत पुत्र कन्हैया लाल पालीवाल निवासी कविता के खिलाफ रिपोर्ट दी कि प्राथी का 40 वर्षों से गांव में जमीन है। प्राथी इस इस जमीन भूमि पर फसले बोई जाती है। इस जमीन पर प्राथी ने एक मजदूर रखा हुआ है, जिसका नाम नौजीराम गमेती है। 18 जनवरी को रोजाना की तरह जमीन पर गया तो वहां पर दो कमरे बने हुए जो लगभग 20 से 25 वर्ष पूर्व में बनाए जिनको तोड़ रखा था। कृषि भूमि पर सरसों की फसल बोई हुई थी उस भूमि पर जेसीबी चला कर खराब कर दी। दरवाजे पर निजी संपति विनीत कोठारी लिख दिया। आस-पास सभी लोगों को इस बारे मै पता है कि यह जमीन राजीव प्रकाश चौधरी निवासी बडगांव उदयपुर की है। रिपोर्ट पर बड़गांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रोड़वेज में दम्पति के बैग से सोने के जेवरात चोरी

उदयपुर। रोड़वेज बस में आ रहे एक दम्पति के बैग से अज्ञात चोर सोने के जेवरात से भरा छोटा बैग चोरी कर ले गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पुत्र नारायण मेहता निवासी अदकालिया ने रिपोर्ट दी कि मै व मेरी पत्नी हम दोनों हमारे गाँव अदाकालिया से 19 जनवरी को करीब 4.45 बजे पर बांसवाडा की तरफ से आने वाली रोडवेज बस मे बैठे बस में काफी भीड़भाड़ थी। इसलिए हम दोनो को सीट नही मिली। गाडी मे बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि यह आपका बैग मेरे पास रख दो व्यवस्थित पडा रहेगा। हमने हमारा बैग उस व्यक्ति के पास सीट के नीचे रख दिया था। उसके बाद हम हमारे सवीना स्टेण्ड पर उतर गए उतरने के बाद हमने बैग खोल कर देखा तो बैग मे रखे सोने का एक तार करीब 3 तोला, सोने का मंगलसूत्र 2.25 तोला, सोने की जेडी 0.5 तोला, कानो की टोकरिया 0.8 ग्राम नही थे। बस मे बैठे अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बेग में से यह सोने के गहने चुरा लिए हैं। रिपोर्ट पर सविना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.