राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के चलते कई जिलो में सर्दी तेज हो गई है। कुछ जिलो में बारिश के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है। पश्चिम विक्षोभ से उदयपुर संभाग भी अछूता नहीं रहा है। बुधवार को उदयपुर संभाग के बांसवाडा व राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में बारिश हुई तो उदयपुर जिले में दिनभर बादल छाए रहे। खास बात यह है कि पूरे संभाग में लोगो के सूर्य देव के दर्शन नहीं हो नहीं हो सके। राजसमंद और बांसवाडा में हुई बारिश के बाद वहां पर तापमान में गिरावट आ गई। इससे लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ाा। तो वहीं दूसरी और उदयपुर में बुधवार को आसमान में बादल के साथ ही दिन में ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान कर रख दिया। बीती रात तापमान घटकर 3.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
बुधवार को लेकसिटी की शुरूआत कोहरे से हुई
बुधवार को लेकसिटी में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनचालकों को हेडलाईट के सहारे चलना पड़ा। सुबह 10 बजे बाद कोहरे के छटने के बाद लोगों को धुंध से राहत मिली लेकिन तेज सर्दी की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह फतहसागर, गुलाबबाग आदि जगहों पर मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोग ऊनी स्वेटर, जैकेट से सर्दी का बचाव करते दिखे।
जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बदला स्कूलों का समय
उदयपुर में तेज सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए। कलेक्टर के आदेशानुसार 18 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया। उसके बाद बुधवार को सभी बच्चे सुबह 10 बजे स्कूल जाते नजर आए।
मौसम विभाग की चेतावनी, कुछ जिलो में हो सकती है ओलावृष्टि
राजस्थान में बुधवार से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा गया है। मौसम विभाग ने बुधवार से एक बार फिर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी है।