उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने विभिन्न तरीकों से साईबर क्राईम कर ठगी की गई 6 लाख रूपए की रिकवरी करवाकर पीड़ितों को वापस करवाई।
थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि लगातार हो रही साईबर ठगी की कार्यवाही को देखते इन ठगी गई राशी को रिकवरी को करने के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ की टीम ने साईबर अपराध मे ठगे गए 6 लाख 30 हजार 196 रूपए रिकवर करवाये।
पुलिस टीम ने सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिश: सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाए तथा इसके बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये। अब तक पुलिस की इस टीम ने 5 माह मे साईबर ठगी में ठगी गई 17 लाख 12 हजार 561 रूपए की राशि रिकवर करवाई गई।
इन लोगों के करवाए पैसा रिकवर
— चिमन लाल मीणा के पास ठगी ड करने वाले व्यक्ति ने फोन करके बताया कि वह कही पैसा ट्रांसफर कर रहा था, लेकिन गलती से आपके अकाउंट मे पैसा आ गया और बैंक का फर्जी मैसेज भेजकर उससे पैसे ले लिए। बाद मे उसने अकाउण्ट चैक किया तो उसमे राशि आई नही थी। बैंक के नाम पर किया गया टेक्सट मैसेज ही झूठा था, जिस पर 4 हजार रूपए की राशि रिफंड कराई गई।
— पवन वैष्णव के द्वारा ओटीपी बताने पर प्रार्थी के फोन पे का पिन बदलकर ठगी कर ली, जिस पर सम्पूर्ण राशि 95 हजार रूपए रिकवरी करवाई।
— रूपल सरुपरिया के साथ गुगल पर जाकर बैंक के कस्टमर केयर नम्बर सर्च करने पर गुगल पर ठगी फोड करने वाले व्यक्ति के नम्बर मिलने पर उन नम्बर को बैंक का वास्तविक नम्बर समझकर बैंक डिटेल बताने पर 3 लाख 16 हजार रूपए की ठगी हो गई जो सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई।
— रामचन्द्र जोशी को ठगी फोड करने वाले व्यक्ति ने परिचित बनकर 6 हजार 167 रूपए की राशि ठगी कर ली जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई।
— हरीश पानेरी के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर बोनस मिलने को लेकर क्रेडिट कार्ड डिटेल बताने पर ठगी गई 28 हजार 333 रूपए की राशि रिफंड करवाई।
— महिमा राजावत ने नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रखा था और जिस दिन क्रेडिट कार्ड घर पहुंचा उसी दिन ठगी करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड कम्पनी का अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल ली व उसके साथ 1 लाख 59 हजार 998 रूपए की ठगी कर ली जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई।
— अक्षय कुमार के साथ क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए गुगल से टोल फ्री नम्बर सर्च करने पर वहां पर ठगी करने वाले व्यक्ति के नम्बर मिलने से क्रेडिट कार्ड डिटेल बताने पर उसके साथ 20 हजार 698 रूपए की ठगी कर ली गई, जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई।