उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में डिप्टी गिर्वा के नेतृत्व में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने देह व्यापार के दलाल ओम प्रकाश सहित 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार में लिप्त युवतियां मुम्बई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा की रहने वाली है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड को डीएसटी टीम के प्रभारी श्याम सिंह रतनू से सूचना मिली कि वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार का कार्य चल रहा है। इस पर डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड मय थानाधिकारी गोवर्धनविलास दिलीप सिंह व टीम ने विला पर निगरानी रखनी शुरू की साथ ही पुलिस टीम में से एक पुलिस जवान को डमी ग्राहक बनाकर विला के अंदर भेजा। दलाल ओम प्रकाश जैन द्वारा अपने पास मौजूद लड़कियों में से एक लडकी पसंद करने के लिए बोला तथा राशि तय की।
इस पर डमी ग्राहक बने पुलिस जवान द्वारा मोबाईल फोन से इसकी सूचना डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड को दी। पुलिस जवान की सूचना पर पुलिस टीम ने विला पर दबिश दी तो एक व्यक्ति सोफे पर बैठा हुआ पाया गया। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ओम प्रकाश जैन पिता चद्र प्रकाश जैन उम्र 40 साल निवासी 45 शांतिनगर थाना सवीना जिला उदयपुर होना बताया तथा विला के एक कमरे में डमी ग्राहक बने पुलिस जवान के साथ एक युवत्ति आपत्तिजनक वस्त्रों में बैठे पाई गई। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कमरे में से आपतिजनक सामग्री को जप्त किया। इस विला के एक अन्य कमरे में अवैध देह व्यापार के लिए बुलवाई गई 10 अन्य लडकियां पाई गई। जिनसे पूछताछ की गई तो सभी ने बताया की देश की विभिन्न शहरों मुम्बई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा से दलाल ओम प्रकाश द्वारा उदयपुर में बुलाया गया था। जिनसे देह व्यापार का कार्य करवाया जाता था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर बाद पूछताछ दलाल ओम प्रकाश व देह व्यापार में लिप्त 11 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।