उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार दो युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे एक निशाना तो खाली चला गया और दूसरा फायर एक युवक के पांव पर लगा। घटना के बाद युवक स्कूटी लेकर घर चला गया और बेहोंश हो गया, जिसे परिजन चिकित्सालय लेकर गए।
जानकारी के अनुसार रावजी का हाटा निवासी विवेक सेन दोपहर को घर पर खाना खाकर गुलाबबाग रोड़ अपनी होटल पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में काला-गोराजी के पास में एक शराब के ठेके के पास पीछे से एक स्कूटी पर दो युवक आए और दोनों युवकों में से पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाली और इस युवक पर फायर कर दिया। एक गोली तो खाली चली गई और दूसरी गोली उसके पांव में लगी। युवक ने उसी समय से स्कूटी घुमाई और अपने घर चला गया। घर पर जाकर उसने अपने पिता को बताया कि उस पर फायरिंग हो गई और वह बेहोंश हो गया।
यह सुनकर परिजनों के होंश उड़ गए और परिजन उसे तत्काल चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार शुरू करवाया गया। सूचना पर मौके पर डिप्टी शिप्रा राजावत सहित सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मौका-मुआयना कर खोल जब्त किया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि यह फायरिंग आपसी विवाद के चलते हुई है और संभावनाएं जताई जा रही है कि फायरिंग करने वाले घंटाघर थाने के हिस्ट्रीशीटर हो सकते है।