ऑनलाइन धोखाधडी से बचने के लिए एक युवक को उस समय मंहगा पड़ गया जब उसके बाद उदयपुर शहर के सुभाष नगर के मनामा मोटर्स से नई ई बाइक खरीदने के बाद पासवर्ड के लिए फोन और उसने पासवर्ड देने से मना कर दिया।
सतीश जिनगर ने करीब एक माह पहले मनामा मोटर्स से ई बाइक खरीदी और उसके पासवर्ड एक्टिवेट करने के लिए उसके पास फोन आता हैं और मोबाइल पर आए ओटीपी को बताने के लिए कहा जाता हैं लेकिन उसे लगता है कि उसके साथ आनलाइन धोखाधडी हो रही हैं। इसके बाद जब वह मनामा मोटर्स गया तो वहां पर उसके साथ शोरूम के कर्मचारियों ने बदतमीजी की और उसको जातिगत अपमानित किया। इसके बाद वह भूपालपुरा थाने पहुंचा और लिखित रिपोर्ट दी लेकिन वहां पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर अब सतीश ने जिला पुलिस अधीक्षक के यहां एक परिवाद पेश कर मनामा मोटर्स के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।