राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो सबसे बड़े ईमानदार हैं, मैं कहता हूं मैं उनसे बड़ा ईमानदार हूं और मैं उनसे बड़ा फकीर हूं। इसी बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम पर निशाना साधा और कहा कि आपने देश दुनिया में कभी किसी फकीर को यह कहते हुए नहीं सुना होगा कि मैं बड़ा फकीर। लेकिन यह ढ़ोंगी लोग, फकीरी का लाबादा ओढ़कर भ्रष्ट आचरण व व्यवहार करते हैं। दोहरा जीवन जीते हैं। उन लोगों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए इस तरह के अर्नगल बयान देने पड़ते हैं।
वहीं सीएम की एक इंच की जमीन की बात पर उन्होंने पलटवार करते हुओ कहा कि सीएम ने अपने पास एक इंच जमीन नहीं होने के बात कहीं थी, उस समय भी मुझे पता था कि वो अपने फ्लैट के बारे में भूल गए है। इसके अलावा कितनी चीजे और कहां-कहां भूल गए होंगे कि मॉरिशियस से पैसा रूट होकर कैसे आय़ा, कहां निवेश हुआ और फिर वापस उनके और उनके पुत्र के खातों में पहंचा।