उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने गांव के ही प्रभावशाली लोगों के खिलाफ वर्षों पुराने निज मंदिर पर कब्जा करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नानालाल पुत्र स्व. वरदीचंद ढोली, भँवरलाल पुत्र स्व. घीसूलाल ढोली, विजय पुत्र स्व. भीमशंकर ढोली, लक्ष्मीलाल पुत्र स्व. अम्बालाल ढोली, मुन्ना प्रसाद पुत्र स्व. अम्बालाल ढोली, भागीरथ पुत्र शांतिलाल ढोली, सुरेश कुमार पुत्र नानालाल ढोली निवासी लकडवास ने मामला दर्ज करवाया कि जय अम्बे बायण माँ मन्दिर लकडवास में स्थित है जो हम ढोली समाज के लोगों का करीब 150 वर्ष पुराना निज मन्दिर है। आज से करीब 150 वर्ष पूर्व का चबूतरा बना हुआ था जिस पर माताजी व भैरूजी विराजमान थे, बाद में करीब 100 वर्ष पहले कच्चा केलूपोश मन्दिर बनाया गया और सन् 2006 में सभी समाज जनों ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर मन्दिर का पक्का निर्माण शुरू करवाया परन्तु बाद में रूपयों की व्यवस्था नहीं होने के कारण काम बंद कर दिया गया था।
आज से करीब दो-तीन महीने पहले गांव के हरिसिंह पुत्र स्व. भूरसिंह चुण्डावत, विजयसिंह पुत्र भूरसिंह चुण्डावत, फतहसिंह पुत्र सोहनसिंह चुण्डावत, लालसिंह पुत्र सोहनसिंह चुण्डावत, अमरसिंह पुत्र सोहनसिंह चुण्डावत निवासी लकडवासए इस मन्दिर पर आए और कहा कि हमने भी माताजी की बोलमा बोली थी जो पूरी हुई हैै और वे अपनी मर्जी से माताजी के मन्दिर का गुम्बद अपने खर्च से बनाना चाहते है। जिस पर समाज के लोगों ने उन्हें गुम्बद बनाने की इजाजत दी थी। गुम्बद का काम करवाते इन लोगों ने बरामदे की करीब 400 फीट फर्शी का काम भी करवा दिया। साथ ही इस निर्माण के साथ ही मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास शुरू किया और समाज जनों ने विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग किया।
करीब चार-पांच दिन पहलें हरिसिंह, विजयसिंह, फतहसिंह, सोहनसिंह, लालसिंह, अमरसिंह ने अपने परिजनों सहित हथियारों से लैस होकर मन्दिर पर आए और मंदिर पर ताला लगा दिया। जब इन लोगों को पता चला तो वे मंदिर पर गए तो इन लोगों ने गाली-गलौच कर अपमानित किया। इन लोगों ने चाबी मांगी तो कहा कि निज मन्दिर अमरपुरा बावजी के वहाँ पर आकर ले जाना। विश्वास था कि रविवार के दिन चाबी दे देंगे परन्तु रविवार के दिन इन लोगों ने न ही तो चावी लौटाई और न ही मन्दिर की सेवा-पूजा करने का मौका दिया।
ये प्रेमशंकर पुत्र हंसराज जोशी, रामचन्द्र पुत्र लालचन्द निवासी लकडवास को साथ लेकर आये और बोला कि आज से तुम लोग माताजी की सेवा-पूजा नही करोगे। इस मन्दिर से लगती हुई मन्दिर की करीब 4800 वर्ग फीट आबादी भूमी है, जिसे ये लोग हड़पना चाहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।