नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) समिति की ओर से सिफारिश की गई है कि अब सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखे। समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने इस फैसले की वजह का जिक्र करते हुए बताया कि, 'हम चाहते हैं कि 'प्राचीन इतिहास' के बजाय स्कूली बच्चे 'शास्त्रीय इतिहास' को पढ़ें, इसीलिए इस बदलाव की सिफारिश की गई है।
एएनआई द्वारा एक ट्वीट जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि एनसीईआरटी समिति ने सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखने की अपील की है।
NCERT Committee recommends replacing India with ‘Bharat’ in all school textbooks. pic.twitter.com/prFn1s5wGZ
— ANI (@ANI) October 25, 2023