उदयपुर. विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध होटलों के मैनेजर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने सिटी पैलेस पहुंचकर राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से ‘पर्यटन में मेवाड़ की भूमिका’ विषय परिचर्चा की।
मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि आज उदयपुर का नाम विश्व मानचित्र पर दुनिया की श्रेष्ठ पर्यटन सिटी के रूप में दर्ज है तो उसका श्रेय महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ की दूरदृष्टि को जाता है। महाराणा भगवत सिंह ने सबसे पहले राजमहल के कई ऐतिहासिक भवनों को होटलों में बदलकर इस पुनीत पहल का शुभारंभ किया। यह सोच आज पर्यटन इंडस्ट्री बनने तक का सफर तय कर चुकी है।
सबसे बड़ी बात यह है कि पर्यटन इंडस्ट्री से होटलों-रेस्टोरेंटों में काम करने वाले हजारों हुनरमंदों, ऑटो-टैक्सी वालों, फूल वालों, सब्जी वालों, खिलौने वालों, कपड़ों, जूते-चप्पलों वालों से लेकर हर वर्ग के कारोबारियों और उनके यहां काम करने वाले हुनरमंदों-श्रमिकों के घर खर्च की गाड़ी चलती है।
मेवाड़ का पर्यटन जितना ज्यादा बढ़ेगा, मेवाड़वासियों की समृद्धता उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। पर्यटन इंडस्ट्री सीधे तौर पर हर घर से जुड़ी है। इसलिए प्रत्येक मेवाड़वासी का पर्यटन को बढ़ावा देने का नैतिक दायित्व बनता है।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि उदयपुर की पहचान अथिति देवो भव: की रही है, जिसे हर हाल में कायम रखना होगा। पर्यटक मेवाड़ का गौरवशाली शौर्य, पराक्रम, स्वाभिमान, झीलों-पहाड़ों-महलों के साथ-साथ सदाचार को भी संजोये कर ले जाता है।
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर संदीप राठौड़, गौरव मेडतवाल, ऐकार्थ पुरोहित, पौशी सिंघवी, देवांगिनी व्यास, हर्षिता जैन और साक्षी खत्री ने पर्यटन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर संदीप राठौड़ के नेतृत्व में सभी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का अभिवादन किया।
-उदयपुर के पर्यटन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है
इस दौरान राफेल्स होटल के जनरल मैनेजर राजेश नाम्बी ने कहा कि देश-दुनिया के पर्यटकों को बेहतरीन सुख-सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यथा संभव प्रयास किए जाते हैं ताकी पर्यटकों के बीच उदयपुर का अच्छा परसेप्शन कायम रह सके।
आईटीसी मेमेंटोस होटल के जनरल मैनेजर संदीपन बोस ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए उदयपुर का नैसर्गिक सौंदर्य अनूठा है, जो उन्हें यहां खींच लाता है। सौंदर्य के साथ पर्यटन को बेहतर तरीके से जोड़कर पर्यटन के नए-नए आयाम विकसित किए जाने चाहिए।
हाेटल लीला के जनरल मैनेजर निशांत अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर में होने वाली एक शाही शादी से प्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवारों को रोजगार के अवसर पैदा होते हैं, जिसको बढ़ावा देने पर काम करना होगा। होटल रेडिसन ब्लू के जनरल मैनेजर गौरव रेगें ने कहा कि उदयपुर में जितने ज्यादा पर्यटक आएंगे रोजगार के उतने ज्यादा अवसर पैदा होंगे।
होटल ललित लक्ष्मी विलास के जनरल मैनेजर देवेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि उदयपुर के बढ़ते पर्यटन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।