स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उदयपुर की विभिन्न पंचायतों में इलेक्ट्रिक आटो वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करेंगे। इसके लिए बुधवार को ऑटो चालकों को ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान संबधित पंचायतों के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला परिषद सभागार में ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका सहित कई अधिकारी मौजूद थे। ट्रेनिंग के बाद सलोनी खेमका ने बताया कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सीएसआर के तहत 15 ऑटो को जिला परिषद को दिए गए हैं। यह ऑटो विभिन्न पंचायतों में वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को दो ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं। इसके अलावा बाकी आटो को संबधित पंचायतों में भेज दिए गए हैं। इधर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि अगर 15 आटो कचरा संग्रहण में सफलतापूर्वक परिणाम देते हैं तो आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाको में भी स्वच्छता के अच्छे परिणाम सामने आएगें।