प्रतापगढ़। प्रतापगढ जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव में 31 अगस्त को महिला को निर्वस्त्र कर घूमने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया वहीं चार को डिटेन किया गया हैं। पुलिस लगातार इस मामले से जुड़े लोगों को ट्रेस करने में जुटी हुई हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम दिनेश एमएन को मौके पर भेजा। इसके बाद यह कार्यवाही हुई हैं।
इस कार्यवाही के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने धरियावद थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस की और से की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात्रि में पुलिस की 30 टीमों का गठन कर आरोपियों के ठिकाने पर दबिशे दी गई। पुलिस ने आरोपी कान्हा पुत्र लालिया निवासी पहाड़ा, नाथू पुत्र नगजी मीणा, वेनिया पुत्र भेरा मीणा, निवासी धरियावद एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया हैं। पिंटू पुत्र भेरिया निवासी पहाड़ा, खेतिया पुत्र लांबिया, मोतीलाल पुत्र राम मीणा निवासी पहाड़ा, पुनिया पुत्र बाबरिया मीणा, केसर पुत्र मॉर्निंग मीणा निवासी पहाड़ा, सूरज पुत्र केसर मीणा एवं नेतिया पुत्र पाचीया मीणा धरियावद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महिला ने देर रात पुलिस में शिकायत की। इसके बाद FIR दर्ज की गई है। इसमें 10 लोगों के नाम हैं। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की निंदा की है। जांच के लिए कमेटी गठित की है। आयोग ने राजस्थान के DGP से मामले में फौरन एक्शन लेने को कहा और पांच दिन के अंदर इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम गहलोत आज धरियावद जाकर पीड़ित महिला और परिवार से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, शादी के छह महीने बाद महिला पड़ोस के गांव ऊपला कोटा के एक युवक के साथ चली गई थी। महिला साल भर बाद 30 अगस्त को जब युवक के साथ वापस लौटी, तो उसके ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए।
इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया। जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वह जोर-जोर से चीख रही है और छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग सिर्फ देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने पति को नहीं रोका। महिला छह महीने की गर्भवती है।
One Response
sad