लेकसिटी में सोमवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। इसका असर कुछ हिस्सों में देखने को मिला। बारिश होने से अनुमान है कि अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगेगी और तापमान में गिरावट होना शुरु होगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। वहीं किसानों का सावधानी बरतने की सलाह भी दी हैं। इस अलर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में जैसलमेर , जोधपुर, नागौर, अजमेर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 22, 2023
आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में आगामी दिनों में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस पश्विमी विक्षोभ का असर जल्द ही खत्म हो सकता है. जिसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा।