उदयपुर। नगर निगम में कांग्रेस से मनोनित पार्षदों ने कहा कि भले ही नई सरकार ने उनका मनोनयन निरस्त कर दिया हो पर वे अभी भी शहर के विकास के लिए और निगम के भ्रष्टाचार के विरोध में शहर में सक्रिय रहेंगे और ऐसे मुद्दों को उठाते रहेगे।
प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद ही सरकार ने एक आदेश जारी कर मनोनीत कांग्रेस पार्षदों का मनोनयन निरस्त कर दिया। सरकार द्वारा हटाने के बाद मंगलवार को नगर निगम के पूर्व मनोनीत पार्षदों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उदयपुर के विकास के लिए जो भी मुददे जनता से जुड़े है उसके लिए लड़ार्ड लड़ते रहेंगे। अजय पोरवाल ने कहा कि उदयपुर के एमबी अस्पताल में पार्किंग के नाम गलत ढंग से ठेका देना का पहले हमने विरोध किया तो उसे रोका गया लेकिन अब फिर उस पर काम शुरू होने की बात सामने आई है और अगर ऐसा हुआ तो हम उसके लिए लड़ेंगे। पोरवाल ने कहा कि जब गुलाबचंद कटारिया यहां विधायक थे तब उन्होंने ने भी विरोध जताया था पर अब भाजपा सरकार आते ही विधायक ताराचंद जैन उसी कंपनी को यह ठेका देने जा रही है।
उन्होंने कहा कि जनता के साथ अस्पताल में लूट नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पारस सिनेमा से लेकर कोर्ट चौराहा तक एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर चुनावी मुददा मात्र बनाया गया है। विधायक बने ताराचंद जैन जब नगर निगम की निर्माण समिति के बतौर अध्यक्ष दिसम्बर 2022 से एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द काम शुरू किया जाए। पोरवाल ने कहा कि नगर निगम में 272 भूखंडों का जो मुददा उन्होंने उठाया था उसकी जांच एसओजी में चल रही है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। इसके लिए अब हाईकोर्ट में जाएंगे। इस मौके पर मनोनीत पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, विनोद जैन, रवीन्द्र पाल सिंह कप्पु, गोपाल राय नागर, बतुल हबीब ने भी कहा कि वे जनता के मुददों को लेकर हर समय तैयार रहेंगे।
चयनितों के लिए कहा उन्होंने साथ नहीं दिया
इस मौके पर जब पूर्व मनोनित पार्षदों व कांग्रेस के चयनित पार्षदों के बीच तालमेल नहीं होने पर इन पार्षदों ने कहा कि हम 12 पार्षद तो पूरे जोश के साथ निगम के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे पर चयनित पार्षदों ने साथ नहीं दिया। इनका कहना था कि यदि चयनित पार्षद साथ देतें तो निगम के भाजपा बोर्ड को हिला कर रख देते।
भाजपा नेताओं के कब्जे में है प्लॉट
इस मौके पर मनोनित पार्षदों ने कहा कि 272 भूखण्ड घोटाला भाजपा नेताओं ने किया है। अधिकांश पर भाजपा नेताओं ने फर्जी दस्तावेजों से पट्टे बनाकर कब्जा कर लिय और लोगों को बेच दिया। इस दौरान बताया कि एक भाजपा पार्षद ने भी भूखण्ड पर कब्जा कर मकान तक बना लिया है। वहीं शेष भूखण्डों में अधिकांश भाजपा नेताओं के कब्जे में है।
इन मुददों पर जवाब मांगा भाजपा बोर्ड से
– काईन हाउस से 300 गायों को केवड़े की नाल में छोड़ने का मामला
– टाउनहॉल हाथी वाले पार्क में करोड़ों खर्च के मामले की जांच
– आयड़ को वेनिस बनाने के लिए सपना कब साकार होगा
– नगर निगम ने पटटों को लेकर आवेदकों से 1575 रुपए की अवैध वसूली का मामला
– उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने अवैध कब्जे का प्रकरण
– गुलाबबाग के अंदर 51 लाख की लागत से बना शौचालय के घोटाले का प्रकरण
– गुलाबबाग में कमलतलाई में करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति जस की तस
– गैराज में कचरा उठाने के नाम मोटरसाइकिलों के नाम से लाखों के बिल पास करने का मामला