उदयपुर। जिले के सराड़ा थाना में एक व्यक्ति ने पत्नी के बार-बार तलाक मांगने और नाराज होकर पीहर बैठने से आहत युवक ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी, ससुर, साली, साढू और समाज के अध्यक्ष के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजेश (32) पुत्र शंकरलाल लौहार निवासी सुरखण्ड का खेड़ा की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व लाजवंती पुत्री बालमुकुंद लौहार निवासी सलूम्बर के साथ हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था और राजेश शराब पीता था, इसी को लेकर विवाद होता था। इसी विवाद के चलते करीब 6 माह पूर्व लाजवंती पीहर चली गई। राजेश बार-बर अपनी पत्नी को लाना चाह रहा था पर इसकी पत्नी नहीं आ रही थी। साथ ही समाज के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा था कि राजेश अपनी पत्नी लाजवंती को तलाक दे दे पर वह नहीं दे रहा था। इसी से आहत होकर राजेश ने बुधवार शाम को अपने ही घर में विषाक्त सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
इस पर परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर लाते-लाते इस युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस पर मृतक के परिजन पुन: शव लेकर सराड़ा पहुंचे, जहां पर मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी लाजवंती, सास नर्बदा लौहार निवासी सलूम्बर, बहन सोना पुत्री महेन्द्र लौहान निवासी सेमारी और समाज के अध्यक्ष देवीलाल लौहार के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।