उदयपुर जिले के आदिवासी अचंल कोटडा उपखंड को जिला बनाने की मांग उठने लगी हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने एक साथ 17 जिलों नए जिलों की घोषणा करने के बाद अब अन्य जगहों के जनप्रतिनिधि भी वहां पर जिला बनाने की मांग कर रहे हैं।
आदिवासी अंचल कोटडा के जनप्रतिनिधियों ने जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोटडा उदयपुर जिल से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित हैं वहीं कोटडा तहसील 75 किमी से अधिक के क्षेत्र में फैली हुई हैं।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोटडा को जिला बनाया जाता हैं तो शिक्षा, चिकित्सा, नेशनल हाइवे हो या ओद्योगिक क्षेत्र का विकास सभी क्षेत्रों में फायदा मिलेगा और स्थानीय लोगों को झूझना नहीं पडेगा।
इसकी वजह से यहां से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने झाडोल तहसील का पानरवा गांव का क्षेत्र, देवला क्षेत्र मामेर क्षेत्र, माण्डवा-सामोली का क्षेत्र, खाखरिया-उमरिया का क्षेत्र शामिल कर आसानी से नए जिले का गठन किया जा सकता हैं।