राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में सीएम फेस को लेकर वॉर नज़र आ रहा हैं। हालांकि कांग्रेस में अलाकमान के सुझाव के बाद सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डीप्टी सीएम में जुबानी जंग धम गई है। लेकिन बीजेपी के अंदर सीएम फेस को लेकर पार्टी की चिंता बढ़ती नज़र आ रही हैं। ऐसे में एक सर्वे सामने आया हैं, यह सर्वे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिधिंया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को लेकर किया गया हैं।
एबीपी-सी वोटर सर्वे में पूछा गया कि राजस्थान बीजेपी का मुख्य चेहरा कौन होना चाहिए? लोगों का मानना है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे ही सीएम का चेहरा हों इसलिए वसुंधरा राजे के पक्ष में 36 फीसदी और गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में 9 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, राजेंद्र राठौड़ को 8 फीसदी, अर्जुन मेघवाल को 7 फीसदी और 33 फीसदी लोग इन नेताओं में से किसी के पक्ष में नहीं है, जबकि 7 फीसदी लोगों को पता नहीं सीएम का चेहरा कौन होना चाहिए।
बता दे कि एबीपी-सी वोटर सर्वे ने कुछ दिन पहले सर्वे करवाया था कि राजस्थान में किसे सीएम बनना चाहिए या जनता की सीएम फेस को लेकर क्या राय हैं। ओपिनियन पोल में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच करवाया गया था। यह सवाल पूछे जाने पर सबसे ज्यादा अशोक गहलोत को लोग सीएम पद पर देखना चाहते हैं।