Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर में कहां हादसा, कहां वारदात… पढ़िए उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम, ट्रांसफार्मर मेंं ब्लास्ट से केले के गोदाम में लगी आग

उदयपुर। शहर के सविना क्षेत्र में स्थित एक केले पकाने के गोदाम के बाहर लगा रखे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के कारण आग लग गई, जिससे इस गोदाम में रखे केले, इनकों पकाने वाली मशीन सहित अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गई। मौके पर आई दमकलों ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

Banner

जानकारी के अनुसार सविना क्षेत्र में बरकत कॉलोनी में लाल मोहम्मद पुत्र रहीम बक्श निवासी विनायक टेंट हाउस के पास सविना का बरकत कॉलोनी में एक गोदाम है, जहां पर केले और फल-फ्रूट को पकाने का काम किया जाता है। इस गोदाम के बाहर ही विद्युत विभाग का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसमें कुछ समय से लगतार तेल का रिसाव हो रहा है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस बारे में शिकायत भी की थी, पर विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गुरूवार सुबह इस ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद ट्रांसफार्मर में ब्लॉस्ट हो गया, जिससे पास ही गोदाम ने भी आग पकड़ ली। लोग आग को काबू में करते उससे पहले आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे केले, मशीने और क्रेट्स सहित अन्य सामान जलने लगा।

यह देखकर क्षेत्रवासियों ने दमकल विभाग को फोन किया, जिस पर अशोक नगर और मीरा कलां मंदिर से दो दमकलों को भेजा गया। इन दमकलों ने जाते ही आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से यहां पर लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। साथ ही इस गोदाम के पास खड़ी एक स्कूटी भी काफी जल गई और एक बाईक के सीट, कवर जल गए।

दूर-दूर दिखाई दे रहा था धुआं
इस गोदाम में आग लगने के बाद आग से निकला धुआं दूर-दूर से नजर आ रहा था। गोदाम में प्लास्टिक का सामान भी ज्यादा होने के आग लगने से प्लास्टिक के जलने से काला धुआं हो रहा था, जो दूर-दूर से नजर आ रहा था।

कार का कांच फोडक़र सोने की अंगूठी व 10 हजार रूपए चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ उसकी कार का कांच फोडक़र अंदर से एक सोने की अंगूठी व 10 हजार रूपए नकद चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मोहनलाल पुत्र गौतम कसोदनिया निवासी धूलकोट चौराहा बोहरा गणेश जी रोड ने मामला दर्ज करवाया कि उसने 24 जुलाई को अपने घर के बाहर कार खड़ी की थी। रात्रि को 2 से 3 बजे के बीच घर के बाहर खड़ी कार को देखकर दो स्कूटी सवार युवक आए और कार के ड्राईवर साईड का काँच तोड दिया। गाडी मे से अंदर रखे हुए आवश्यक दस्तावेज, 8 ग्राम सोने की अंगूठी एवं लगभग 10 हजार रूपए नगद चुरा कर ले गए। सुबह जब उसने कार का कांच टूटा देखा तो सीसीटीवी चैक किया, जिसमें सामने आया कि इससे पूर्व 22 जुलाई की रात्रि में भी घर के मुख्य द्वार की चेन तोड कर कोई अंदर घुसा था और फाटक को खुला छोडकर एवं टूटी हुई चेन को वही छोडक़र चले गये थे। पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है।

स्पेन में रहने वाली महिला के घर 20 हजार यूरो व 5 हजार डॉलर चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने स्पेन में रहने वाली एक महिला के सूने मकान का ताला तोडक़र 18 लाख रूपए मूल्य के 20 हजार यूरों और 4 लाख रूपए मूल्य के 5 हजार डॉलर सहित जेवरात चोरी कर ले गए। चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए और डीवीआर चोरी कर ले गए।

पुलिस के अनुसार नितीन सिंह पुत्र प्रितमसिंह यादव निवासी दक्षिण सुन्दरवास प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन कविता सिंह की शादी स्पेन मे हुई थी उसने उदयपुर में एक मकान नम्बर 16 गोपाल पार्क मे खरीदा था। उसकी बहन कविता सिंह यहां आती-जाती रहती है। जो अप्रेल 2023 मे स्पेन चली गई थी। कविता सिंह के घर के पास में रहने वाले पडोसी अजय दशोरा ने उसकी माता को फोन कर बताया की कविता सिंह के घर के दरवाजे का हेंडल लोकर मुडा हुआ है और बालकनी की जाली टुटी हुई है।

जिस पर वह और उसकी पत्नी राधिका बहन कविता सिंह के घर गोपाल पार्क पर जाकर देखा तो घर के दरवाजे का हेंडल मुडा हुआ था और बालकनी की जाली टूटी हुई थी, जिस पर सुखेर थाने पर फोन किया तो वहाँ से पुलिस आई। पुलिस के साथ मकान में जाकर देखा तो घर के सारे दरवाजों के लोक टुटे हुये थे और सारी अलमारी और दराजो के लोक टुट हुए थे। सारा सामान और कपडे बिखरा हुये थे। दो-तीन अटेचियां भी खुली पडी थी। घर पर लगा कैमरे को भी तोड़ रख था और डीवीआर भी चोरी कर ले गये। जिसमे 20 हजार यूरो, 5 हजार डालर, 5 हजार बाथ, 8-10 हजार रूपये एवं सोने के जेवरात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाई के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कुलवंत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह साहनी निवासी ऋषभदेव ने परमजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह साहनी निवासी ऋषभदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके व उसके भाई परमजीत के नाम से एक जमीन माण्डवा फलां कागदर ऋषभदेव में है।

जिसे उसके भाई ने उसे धोखे में रखकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शुद्धी पत्र तैयार कर उसके हिस्से की भूमि को जबरन हडप कर नामान्तरण करवा राजस्व रेकॉर्ड मे दर्ज करवा दी। उसे जानकारी मिलने पर उसने उप पंजीयन कार्यालय ऋषभदेव में जानकारी की तो उसे इसकी जानकारी मिली। जिस पर उसने लोक सुचना अधिकारी तहसीलदार ऋषभदेव से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी माँगी तो पता चला कि 10 अगस्त 2021 को इस भूमि का शुद्धी पत्र के द्वारा नामान्तरण स्वीकृत किया गया और इस नामान्तरण के साथ अन्य कोई दस्तावेज सलंग्न नही थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पैट्रोल भरवाकर बिना पैसा दिए भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरवाकर बिना पैसा दिए भागने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार निर्भय सिंह पुत्र डुंगर सिंह राणावत निवासी बरोडियाए ने मामला दर्ज करवाया कि वह नवानिया गांव के नेशनल हाईवे पर स्थित मारूती नंदन एचपी पेट्रोल पम्प पर काम करता है।

18 जून को को एक बिना नम्बरी अल्टो कार महेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह सिसोदिया निवासी बिछावेड़ा डबोक पेट्रोल पम्प पर रात्रि 8 बजे के करीब पेट्रोल भरवाने के लिए आया। महेन्द्र सिंह को वह इसलिए जानता है क्योंकि वह अक्सर वहां पर गाडियों मे पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आता रहता है। महेन्द्र सिंह ने उसकी कार का पेट्रोल टैंक फुल करने के लिए कहा, जिस पर सेल्समेन टैंक फुल कर दिया और 1400 रूपए मांगे। इस पर महेन्द्र सिंह ने उसे धमकाया और कहा कि इस ईलाके में उससे रूपये मांगने की किसी की औकात नहीं है। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

सेल्समेन ने पैसा मांगा तो कार को एक दम से कट मारते हुए कार को लेकर भागने लगा। नोजल के हेंडल को उसने हाथ से पकड़ रखा था तथा नोजल का मुंह कार के टैंक मे था। कार को एकदम महेन्द्र सिंह ने पेट्रोल के पैसे नही देने की नीयत से भगाई, जिससे नोजल पाईप मे खिंचाव होने उसके हाथ मे जोरदार झटका लगा और झटका लगने से उछल कर दूर जा गिरा और महेन्द्र सिंह कार लेकर भाग गया। उसने अपने अपने मैनेजर को फोन लगाया तो वह उसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने ईलाज के दौरान बताया की उसका हाथ फैक्चर हो गया है और हाथ का आपरेशन करना पडेगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण में जांच कर रही थी कि इसी दौरान प्रतापनगर थाना पुलिस ने इसी तरह से पैट्रोल भरवाकर बिना पैसा दिए तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें महेन्द्र सिंह भी था। जो न्यायिक अभिरक्षा में था, जिसे वल्लभनगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से फिर से गिरफ्तार किया है।

मंदिर मेें दानपात्र से नकदी व अन्य सामान चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने महादेव मंदिर में घुसकर दानपात्र से नकदी और अन्य सामान चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार राकेश पुत्र विष्णु शंकर सुखवाल निवासी पशुपतेसर महादेव मन्दिर गोवर्धनविलास ने मामला दर्ज करवाया कि गोवर्धनविलास में गोवर्धनसागर की पाल पर पुराना शिव मंदिर स्थित है, जिसकी सेवा पूजा के लिये उसे नियुक्त कर रखा है। 16 जुलाई को वह रात्रि करीब 10 मंदिर परिसर में ही था । उसके पश्चात मन्दिर रात्री में वह ताला लगाकर चला गया, जिसके बाद रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का रात्रि में मुख्य चैनल गेट का ताला तोड कर घुसे।

वहां पर देवस्थान विभाग द्वारा रखा गया भेट पात्र एंव गर्भ गृह के पार वाले रूम का ताला तोडकर डिवीआर व एलईडी चुरा कर ले गये हैं। दान पात्र देवस्थान विभाग द्वारा लगाया जिसको पिछले वर्ष खोला 2022 गया था। उसके बाद नही खोला गया था, जिसका वजन लगभग 1 क्विंटल के लगभग होगा। केमरे भी तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में पुलिस ने आस-पास के कैमरों की जांच कर इस प्रकरण में विनोद उर्फ बांका पुत्र अमरा कालबेलिया, रोहित पु रमेश कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धनविलास को गिरफ्तार किया आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने यह वारदातें करना स्वीकार किया है।

कंटेनर ने बाईक को टक्कर मारकर नीचे गिरी महिला का सिर कुचला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक कंटेनर चालक ने आगे चल रही एक बाईक को टक्कर मारकर नीचे गिरी महिला के सिर को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कमला (33) पुत्र विरमा बंजारा निवासी बंजारा बस्ती सेक्टर 5 अपनी बहन के लडक़े प्रवीण के साथ घाटा वाला माताजी दर्शन करने गई थी, जहां से दोनों पुन: आ रहे थे। रास्ते में प्रतापनगर चौराहे से थोड़ा पहले पीछे से आए कंटेनर ने इस बाईक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे गिर पड़े।

चालक कंटेनर को रोक नहीं पाया और नीचे गिरी इस महिला के सिर के उपर कंटेनर का टायर निकल गया, जिससे इस महिला का सिर फूट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने इस बारे में पुलिस को बताया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और शव मोर्चरी में रखवाया। गुरूवार सुबह हैड कांस्टेबल भारत सिंह ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दी।

बीमारी से अधेड़ की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में परिवार छोडक़र ठोकर पर रहने वाली एक युवक की बीमारी से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गणेशलाल (50) पुत्र केशुलाल गमेती निवासी तुलसीदासजी की सराय डबोक जो कई समय से अपना घर छोडक़र ठोकर पर रहा था। यह दिनभर मजदूरी करता और शाम को खाना खाकर चौराहे पर ही सो जाता। इसकी 24 जुलाई को तबीयत खराब होने पर लोगों ने 108 की सहायता से इसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर 25 को इसकी मौत हो गई। साथी ने इस बारे मेें मृतक के परिवारजनों को बताया। परिजनों के आने पर हैड कांस्टेबल लाल सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कुमावत समाज करेगा ठाकुरजी को करेगा चांदी की गऊ दान

उदयपुर। कुमावत समाज सूरजपोल द्वारा श्रावण, पुरषोतम व अधिक मास के पावन, पवित्र व दान पुण्य वाले माह में चांदी की दो गायो का दान किया जायेगा।

समाज के अध्यक्ष माणक बबेरिवाल ने बताया कि इन माह में शास्त्रों के अनुसार गऊ दान की विशेष महत्ता है और समाज द्वारा दो लकड़ी की गायों का निर्माण कराकर उन पर लगभग 51 तोला चांदी चढ़वा कर गायो को तैयार किया जा रहा है। इस माध्यम से समाज जन द्वारा चांदी की गायो को ठाकुर जी को भेंट की जायेगी। महामंत्री सुधीर कुमावत ने बताया कि गऊ दान का कार्यक्रम 13 अगस्त को पंडितो द्वारा विधि विधान से गाय माता की पूजा व संकल्प करा कर पूजा स्थल कुमावत भवन से ठाकुर जी के मंदिर तक शोभायात्रा निकाल कर प्रभु श्री चारभुजा नाथ को भेंटकर महाआरती व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।विभिन्न तैयारियों की बैठक में लक्ष्मीनारायण बबेरिवाल, धनश्याम झालवार, कन्हैयालाल नाहर, लीलाधर घीया, प्रेमनारायण झालवार, कैलाश देवी, कंचन देवी, सपना, विद्या, मंजू, प्रेम देवी समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के लिए अभी तक 84 जोड़ो ने अपना पंजीकरण कराया है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.