उदयपुर के गोगुंदा कस्बे के ओबरा कला में शिकार का पीछा करता पैंथर एक कुएं में जा गिरा। पैंथर के गिरने के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को पैंथर के गिरने की सूचना दी। इस पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर को बाहर निकाला।
गोगुंदा कस्बे के ओबरा कला में जैसे ही पैंथर के कुएं में गिरने की सूचना मिली मौके पर सैकडो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को बाहर निकालने के लिए पहले कुएं में पिंजरा डाला उसके बाद पैंथर के पिजंरे मे कैद होने के बाद उसे बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैंथर के कुएं में गिरने के बाद बडी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड दिया गया।