उदयपुर शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल तेंदुए की हलचल इतनी बढ़ गई हैं कि आए दिन आबादी क्षेत्र में तेंदुए के आने से लोग परेशान हो रहे हैं। अब तेंदुआ गोगुंदा सायरा मार्ग के सेमड बस स्टेंड पर एक मकान में घुस गया। तेंदुआ अंदर घुसने के बाद सीढियों से होते हुए दूसरी मंजिल पर चला गया। इससे मकान मालिक सहित परिजन घबरा गए। परिजनों के चिल्लाने से पूरा गांव इकठ्ठा हो गया, इससे अफरा—तफरी का माहौल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर सायरा क्षेत्र की बोखाडा वन विभाग की टीम और सायरा थाना पुलिस मोके पर पहुंचे। रेंजर जयंतीलाल की सूचना पर सज्जनगढ़ से सीसीएफ की मौके पर पहुंची और लाल सिंह झाला के नेतृत्व में सूटर डीपी शर्मा ने तेदुंए के शावक को ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद वन विभाग की टीम बोखाडा वन विभाग के कार्यालय ले गई। जहां से उसे सज्जनगढ़ बायोलॉजी पार्क ले जाया गया।