Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

दादागिरी : लड़कियों पर कंमेंट्स करने से रोका तो मारा चाकू

दादागिरी : लड़कियों पर कंमेंट्स करने से रोका तो मारा चाकू
उदयपुर। शहर के अंबामात थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र ने दो लड़कों के खिलाफ लड़कियों पर कमेंट्स करने से रोकने पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार देवांग पुत्र सचिन वैष्णव निवासी कांकरोली हाल गमेतियों की गली गोस्वामी मार्ग ब्रहम्पोल अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि 19 अगस्त को दिन में वह स्कूल से वापस अपने घर पर आ रहा था। उस समय रास्ते मे जीबी स्कूल पास नागानगरी चौक मे रहने युशरीत व हरसत नाम के दो मुस्लिम लड़के आने-जाने वाली लड़कियों गलत कमेन्टस कर रहे थे। इस किशेारी ने इन युवकों को टोंका तो इन युवक उससे रंजिश रख रहे थे। इसी बात को लेकर 22 अगस्त को वह करीब 2.30 बजे दोस्त साईकिल देकर वापस आ रहा था कि हवेली के पास नागानगरी उस स्कूल के पास युसरीत व हसरत दोनो मिले। हसरत ने उसे पकड़ा व युसरीत ने उसके पेट मे चाकू मारना चाहा मगर उसने बायां हाथ बीच में ले आया तो चाकू उसके बांए हाथ की कोहनी के पास लगा। इसके बाद ये दोनों वहां से भाग गए। उसका दोस्त तन्मय काफी डर गया और उसने इस बारे में पीड़ित के परिजनों को बताया, जिस पर परिजन आए और उसे चिकित्सालय लेकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

युवक से मारपीट कर नकदी और फोन लूटने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की कल्याणपुर थाना पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट कर उससे नकदी और मोबाईल लूटने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार भरत कमार पुत्र हरि प्रकाश खराड़ी निवासी नीचला मांडवा ऋषभदेव ने मामला दर्ज करवाया कि 19 जून सोमवार को सुबह करीब 5 बजे वह गांव से खेरवाड़ा दूध लेने जा रहा था। मांडवा घाटी जीएसएस के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो लोग दौड़ कर सामने आए तब उसने उसकी बाइक रोकी। इन बदमाशो ने उसे चाकू दिखाकर उसके बैग में से 28 सौ रूपये व एक मोबाइल लूट लिया। इस दौरान इनके दो ओर साथी दौड़ कर उसके पाए और उसके पास जो बेकरी का सामान था उसे भी लूटकर ये सभी खाण्डी ओबरी की तरफ अपनी-अपनी बाईकसे भाग गए। इनमें से वह अभिषेक नीचला कुआं व इसके साथ कूका पुत्र बाबूलाल को जानता है, जो उसके ससुराल के पास रहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में पूर्व में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी कालू उर्फ लुका उर्फ सुरेश पुत्र कोदरलाल मीणा निवासी लराठी को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

पिछोला झील में छोड़ी 3 लाख ग्रास कार्प मछलियों के बीज
पिछोला झील में बुधवार को जलीय घास खाने वाली ग्राप कार्प मछलियों को छोड़ा गया। मछली पकड़ने के टेंडर मेें ठेकेदार कुल टेडर का 25 प्रतिशत मछलियों को छोड़ने के निर्देश दिए थे, जिस पर बुधवार को ग्रास कार्प मछलियों को छोड़ा गया।
पिछोला झील में ग्रास कार्प मछलियों को छोड़ने के लिए कई समय से प्रयास किया जा रहा था। झील सुरक्षा व विकास समिति उदयपुर की बैठकों में भी यह मुद्दा उठा था। तत्कालीन जिला कलेक्टर चेतन देवडा ने झील सुरक्षा व विकास समिति उदयपुर की बैठक में जलीय खरपतवार पर नियंत्रण करने के लिए ग्रासकार्प, सिल्वर कार्प मछलियाँ छोडने की मांग उठी। इस मांग को झील प्रेमी तेज शंकर पालीवाल ने प्रमुखता से उठाया था। जिस पर मत्स्य विभाग के संयोजन में एक कमेटी बनाई थी। सभी ने पिछोला झील, फतह सागर में जैविक विधि से जलीय खरपतवार पर नियंत्रण करने के लिए ग्रास कार्प मछलियां छोड़ने का तय किया था। मछलियाँ खरीदने के लिये नगर निगम द्वारा तीन लाख रुपये मत्स्य विभाग को दिए, जिससे एक लाख ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प मछलियाँ पिछोला तालाब में छोडी फिर तय हुआ कि मछलियाँ पकडने वाले ठेकेदार को ठेका देते समय टेण्डर में तय किया था कि कुल टेंडर का 25 प्रतिशत ग्रास कार्प मछलियाँ छोडी जाएगी। इस पर बुधवार को ठेकेदार ने पिछोला तालाब के रिंग रोड की ओर तीन लाख मछलियाँ छोडी। इस दौरान झील प्रेमी तेजशंकर पालीवाल, मत्स्य विभाग के उप निदेशक धर्मेश सोडानी व विभाग के अन्य सहायक की उपस्थिति में पिछोला तालाब में मछलियाँ छोडी। इन मछलियों से जलीय खरपतवार पर नियंत्रण होगा।

फार्मासिस्ट संघ 7 सूत्रिय की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
उदयपुर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम का 7 सूत्रिय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व में संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था, जिस पर सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया था। इसके लगभग 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा फार्मासिस्ट वर्गकी किसी भी मांग पर गौर नहीं किया गया है, जिससे प्रदेश के समस्त सेवारत फार्मासिस्टों में गहरा आक्रोष है। संगठन ने 7 सूत्री मांगपत्र कलेक्टर को देते हुए त्वरित समाधान की मांग की है। ताकि प्रदेश की सवधिक महत्वपूर्ण एवं फ्लैगशिप योजना एमएनडीवाई का अधिकतम लाभ मरीजों को गिल सके तथा इसकी बेहतरीन मानिटरिंग हो सके। यदि सरकार द्वारा 15 सितम्बर तक मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की तो मजबूरन फार्मासिस्टों को कार्य बहिष्कार करना हेगा। प्रतिनिधि मंडल मे धर्मेंद्र खटाना, संपत जाट, कमलेश सुथार, मीनाक्षी सिंघल, निकिता रजक, हितेश जैन, रुचिका भदौरिया, मनीष नागर, प्रशांत सोनी आदि उपस्थित थे।

उदयपुर को मिला वर्चुवल हाईकोर्ट का आश्वासन

उदयपुर। लम्बे समय से उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच को लेकर चल रहा आंदोलन अब सफलता की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है। उदयपुर से दिल्ली गए अधिवक्ताओं ने केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की और केन्द्रीय विधि मंत्री ने उदयपुर में हाईकोर्ट की वर्चवुल बैंच का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद उदयपुर के अधिवक्ताओं ही नहीं बल्की आमजन में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में वर्चुवल हाईकोर्ट बैंच की घोषणा के बाद से ही उदयपुर में अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया। उदयपुर में हाईकोर्ट की बैंच की मांग के लिए पिछले 42 वर्षों से एक आंदोलन चल रहा था, जिसको दरकिनार कर पहले बीकानरे में वर्चुवल हाईकोर्ट की घोषणा कर दी।

इसी लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मंगलवार शाम को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद अर्जुनलाल मीणा के नेतृत्व में दिल्ली गया। जहां पर विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की जिस पर विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन के साथ विश्वास दिलाया पूरे भारत में 10 जगह वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी, जिसमें राजस्थान में तीन जगह को चयनित किया। जिसमें उदयपुर, कोटा व बीकानेर में स्थापना होगी। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि इस संबंध में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से चर्चा कर अधिकारिक रूप से जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि उदयपुर की आर्थिक व सामाजिक जन स्थिति को देखते हुए उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करनी जनहित में आवश्यक है, जिसे जल्द से जल्द उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट प्रारंभ कर दी जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष राकेश मोगरा, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेशचंद्र नंदवाना, महासचिव रामकृपा शर्मा, बार काउंसिल राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष हर्ष मेहता, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, महेंद्र कुमार नागदा, भरत कुमार वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण व्यास, चेतन पुरी गोस्वामी थे।

राज्यपाल कटारिया का बड़ा योगदान
उदयपुर में वर्चुवल हाईकोर्ट को लेकर मिले आश्वासन में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का बड़ा योगदान रहा। संघर्ष समिति के महासचिव रामकृपा शर्मा ने बताया कि विधि मंत्री से मुलाकात करने के लिए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से बात की थी तो राज्यपाल कटारिया ने पहले विधि मंत्री मेघवाल से बात की। इसके बाद उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली गया और विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से वार्ता की, जिसमें सकारात्मक परिणाम मिला।

पहले भी मिले है कई आश्वासन
यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस तरह से आश्वासन मिले है। पूर्व में भी आंदोलन हुए और अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडी दिल्ली भी गया और वहां पर वार्ता भी की। जिसमें आश्वासन दिया था, जो आज तक केवल आश्वासन ही रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार जो ठोस आश्वासन मिला है उससे लम्बे समय से चल रही मांग पूरी होगी।

चचेरी बहन को इंस्टाग्राम आईडी पर सुसाईड नोट का मैसेज कर किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में स्कूल जाने के निकली एक किशोरी हो गई। इस किशोरी ने अपनी चचेरी बहन के इंस्टाग्राम आईडी पर घर में सुसाईड नोट लिखने की जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार पियूष पुत्र भगवती लाल चौधरी निवासी गोगुंदा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन हर्षिता चौधरी (17) जो सबह 7 बजे विद्यालय बस स्टेंड घर की डे्रस पहन कर गई थी, जो वापस घर पर नहीं आई उसकी बहन का आज जन्मदिन है। उसकी बहन ने उसकी अंकल की लड़की महिमा के इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज करके बताया कि घर की अलमारी में सुसाइड नोट लिख रखा है, जो उसके परिवार वाले को बता देना। उसकी बहन ने इंस्टाग्राम आईडी विला न 3595 से मैसेज किया है। उसकी बहन का कद 5 फीट, रंग सावला है। उसकी बहन बिना बताएं कहीं चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस : टिकट दावेदारों से मांगे आवेदन, पार्षद तक का चुनाव हारे हुए चाहते है टिकट

उदयपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने विधानसभा वार चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से अपना बायोडेटा मांगा है। इसके लिए शहर विधानसभा के दोनों ब्लॉक ए और बी ब्लॉक ने अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर दावेदारों के बायोडेटा लिया, जिसमें शहर विधानसभा के ए ब्लॉक में 11 दावेदारों ने आवदेन किया है, वहीं बी ब्लॉक के लिए 19 दावेदारों ने आवेदन किया है, इसमें विशेष रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ की ओर से भी शहर विधानसभा के दावेदार के रूप में बायोडेटा पेश किया है। शहर से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया ने कहीं पर भी अपना बायोडेटा दिया है।

प्रदेश कांग्रेस संगठन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं को ब्लॉक में अपने आवेदन देने के लिए कहा है। यह आवेदन पेश करने के लिए 21 से 23 अगस्त तारीख तय की थी। इस पर बुधवार को आवेदन की आखिरी दिन था, इस पर बुधवार को कई दावेदारों ने अपने आवेदन पेश किया। शहर विधानसभा से आवेदन के लिए ए ब्लॉक की ओर से आवेदन हरिदासजी की मंगरी में स्थान तय किया गया और बी ब्लॉक की ओर से शास्त्री सर्कल पर एक होटल में आवेदन लिए गए।

ए ब्लॉक के कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा अपनी कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। वहीं बी ब्लॉक के कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह अपनी कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। आवेदन देने के लिए सुबह से ही दोनों ही स्थानों पर दावेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के ए ब्लॉक में दोपहर तक 11 दावदेारों ने अपने आवेदन देकर शहर विधानसभा ये चुनाव लड़ने की इच्छुक जताई। इसी तरह बी ब्लॉक में 19 दावेदारों ने अपना बायोडेटा देकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। दोपहर बाद भी दोनों ही स्थानों पर ए और बी ब्लॉक अध्यक्ष अपने कार्यालय में बैठे रहे और शाम तक आवेदनों का इंतजार करते रहे।

वल्लभ का आवेदन आया, खोड़निया ने नहीं किया
जानकारी के अनुसार आवेदन की इस प्रक्रिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उदयपुर शहर से दावेदारी कर रहे प्रो. गौरव वल्लभ ने भी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ए ब्लॉक कार्यालय में अपना आवेदन दिया, वहीं दिनेश खोड़निया भी ए व बी ब्लॉक में अपना आवेदन नहीं भेजा। माना जा रहा है खोडनिया सीधा ही प्रदेश नेताओं को अपना बायोडेटा देंगे।

सारी जानकारी मांगी है आवेदन में
कांग्रेस की ओर से आवेदन के लिए दिए गए फार्मेट में सारी जानकारी मांगी है, जिममें दावेदार का शैक्षणिक योग्यता सहितज पूरा परिचय, कांग्रेस में किस-किस पद पर काम किया। कांग्रेस में कौन सा चुनाव लड़ा और कितने वोट मिले और कौन से स्थान पर रहा। साथ ही शहर विधानसभा और उदयपुर लोकसभा में वर्तमान में कौन विधायक है और किस पार्टी से है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी कितने मतों से और क्यों हारा। इसके साथ ही किस जाति के कितने वोट है यह भी मांगा है।

25 से 27 तक आएंगे पर्यवेक्षक
जानकारी के अनुसार इन आवेदनों को लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से तय पर्यवेक्षक 25 से 27 अगस्त के बीच मेें आएंगे। उदयपुर शहर और उदयपुर देहात के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भजनलाल जाटव और मुरारी लाल मीणा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

दावेदारों को देखकर नेता भी हैरान
कांग्रेस में विधायक की दावेदारी हर कोई कर रहा है, जिसे देखकर नेता भी हैरान हे। यहां तक पार्षद का चुनाव हारने वाले और आज तक एक भी चुनाव नहीं लड़ने वाले भी विधायक टिकट की दावेदारी कर रहे है। आवेदन कर रहे दावेदारों का कहना है कि आवेदन क्यों ना करें, हो सकता है संगठन एक मौका दे दे। ए व बी ब्लॉक के दोनों कार्यालयों में बैठे नेताओं का कहना है दावेदारी करने से पहले कम से कम दावेदारों को धरातल पर अपनी स्थिति को देखना चाहिए।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.