उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी हैण्डबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 19 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 64 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के समारोह के मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. के.सी. सोढ़ाणी थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. डी. एस. चुण्डावत और समारोह की अध्यक्षता सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने की।
आयोजन सह-सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 13 समितियों का गठन किया है तथा मैच के निष्पक्ष निर्णयों के लिए राजस्थान हैण्डबॉल संघ के माध्यम से कुल 30 निर्णायकों को आंमत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को विश्वविद्यालय के एम.बी. खेल छात्रावास व नेहरू हॉस्टल में ठहराया गया है।
प्रतियोगिता के लिए तैयार किए गए 4 हैण्डबॉल कोर्ट
आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने बताया कि 19 ये 21 जनवरी तक पूल मैच खेले जायेगे। पूल मैच नॉक आउट बेस पर खेले जायेंगे। इसके बाद 22 से 23 जनवरी तक प्रत्येक पूल की विजेता टीमों के मध्य कुल 6 लीग मैच होगें।
इसके आधार पर प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता तृतीय एवं चतुर्थ स्थान का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद यह चारों टीमें आगामी दिनों में आयोजित अंतर जोनल प्रतियोगिता में भाग लेगी।