सीएम अशोक गहलोत ने गत दिनों मुख्यालय पर आयोजित जनसभा में क्षेत्र के लिये विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की थी। इसमें नगर के रावलीपोल में संचालित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को कन्या महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने का ऐलान किया था। इसके बाद से क्षेत्र के हर वर्ग खासकर महिलाओं में हर्ष का माहौल है।
इसे लेकर बुधवार को विद्यालय प्रशासन की ओर से स्वागत कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन प्रद्युम्न कोडिया ने बालिका शिक्षा को लेकर पूर्व में किये कार्य गिनाए और महाविद्यालय की घोषणा पर सभी को बधाई दी एवं शीघ्र ही समुचित स्थान पर शिक्षण व्यवस्था शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील सेवक, वाईस चैयरमेन अब्दुल रउफ, पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कॉलेज खोलने पर राज्य सरकार का आभार जताया और छात्राओं से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सलूम्बर का परचम फहराने का आह्वान किया। आरंभ में प्रधानाचार्य मीना रोत्त ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन संजय आमेटा ने किया। कार्यक्रम पश्चात विद्यालय में मिठाई वितरित कर एक दूसरे को बधाइयां दी गई। इस दौरान पार्षद रमेश नाथ, नारायण भोई, रोहित भट्ट आदि मौजूद थे।