टाइगर टी-104 को सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर से  उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था

साढ़े 6 साल उम्र के  टी-104 टाइगर को इंसानों की जान लेने पर जंगल से बाहर  किया गया था

Image source: pexels

टाइगर के स्वभाव के अध्ययन के लिए बनी कमेटी ने टाइगर टी-104 को उग्र और इंसानों के लिए खतरा बताया था

Image source: pexels

खुले जंगल में छोड़ने से इनकार के बाद से टी-104 को एनक्लोजर में कैद रखा गया था

Image source: pexels

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन आथोरिटी ने सज्जनगढ़ बायोपार्क में शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी

Image source: pexels

टाइगर टी-104 को एक दिन पहले ही शिफ्ट किया था  बायलॉजिकल पार्क में बुधवार को उसकी मौत हो गई

Image source: pexels

हांलाकि वन विभाग ने अभी  इस बात की कोई पुष्टि  नहीं की हैं