अपने घास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर-रैपर रफ्तार के गीतों पर लेकसिटी के युवा झूम उठे।

रफ्तार की एक झलक पाने के लिए युवाओं का हुजूम नज़र आया

काला चश्मा लगाए रफ्तार के मंच पर आते ही युवाओं ने जोर-जोर से तालियां बजाकर रफ्तार का स्वागत किया 

रफ्तार उदयपुर में पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से आयोजित कल्चरल प्रोग्राम जेनेसिस-23 में अपनी प्रस्तुति देने आए थे

युवाओं के मस्ती के मिजाज को भांपते हुए रफ्तार ने ऐसी धाकड़ है धाकड़ है, स्वेग तेरा देशी स्वेग है, जान से मारेगी या रफ्तार से मारेगी, आदि गीतों से झूमने पर मजबूर कर दिया।