मेवाड़ को जल्द ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात मिलने वाली हैं।
सूत्रों के अनुसार आगामी दिसंबर महीने में उदयपुर से जयपुर के बीच सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती हैं।
इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरु कर दी हैं।
इस ट्रेन को उदयपुर से जयपुर वाया कोटा, सवाई माधोपुर होकर चलाया जाएगा।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का
शेड्यूल इस प्रकार होगा
वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 5:55 पर रवाना होकर सुबह 6:27 पर मावली, सुबह 7:22 चंदेरिया, सुबह 8:55 पर बूंदी
सुबह 9:23 पर कोटा, सुबह 10:25 पर सवाई माधोपुर सुबह 11:13 पर निवाई और दिन में 12:10 पर दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी।
जयपुर से दिन में 3:45 पर रवाना होकर, शाम 4:23 पर निवाई, 5:05 पर सवाई माधोपुर, शाम 6:10 पर कोटा
शाम 6:43 पर बूंदी, रात 8:20 पर चंदेरिया, रात 9:15 पर मावली और रात 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उपरोक्त वर्णित शेड्यूल में परिवर्तन संभव है।
राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 अप्रैल से शुरू हुई थी।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाई थी।
वंदे भारत ट्रेन शुरु होने से उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा