राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया हैं। मौसम विभाग के द्वारा कि आईएमडी ने इसके बारे में जानकारी दी हैं। 17 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ इस सीजन का पहला इतना तीव्र विक्षोभ है जिसका प्रभाव 14 अक्टूबर से शुरू है और 17 अक्टूबर तक चलेगा। इसके प्रभाव में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अलग-अलग हिस्से आएंगे।
जोधपुर और श्रीगंगानगर में तेज समेत राजस्थान के कई जिलों में बारिश, कहीं ओले गिरे, तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 36.8 व न्यूनतम 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में कमी आने से सर्दी का असर बढ़ सकता है।
राज मौसम अपडेट: 16 अक्टूबर
*🔹आज 16 अक्टूबर जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं 30-40 Kmph कहीं-कहीं ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।* pic.twitter.com/mCHy7GQLk2— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 16, 2023
16 अक्टूबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।