मौसम विशेषज्ञ नरपत सिंह राठौड ने कहा : आने वाले दिनों में उदयपुर में हो सकती है तेज बरसात

लेकसिटी में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और सुबह से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। सोमवार के बाद उदयपुर में तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहे और उमस भी रही लेकिन अब मौसम में बदलाव नजर आया है। सुबह-सुबह शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ राहत का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने भी शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। इससे पहले आसमान में बादल होने के बावजूद बारिश नहीं होने से लोगो को उमस ने परेशान किया। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। सुबह-सुबह हल्की फुहारों और बादलों के कारण मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश से खुश हैं, क्योंकि इससे खेती के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। शुक्रवार को उदयपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ नरपत सिंह राठौड ने बताया कि इस बार उदयपुर में अरब सागर के मानसून के बजाय बंगाल की खाडी का मानूसन पहुंचा है। इसकी वजह से उदयपुर में अन्य जिलों की तुलना में कम बारिश हुई है। बंगाल की खाडी के मानसून की वजह से मध्य राजस्थान जिसमें जोधपुर, जयपुर और अजमेर का क्षेत्र आता है। यहां पर निम्न वायुदाब होने की वजह से इन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है लेकिन उदयपुर में कम बारिश हुई है। राठौड ने यह भी कहा कि बंगाल की खाडी का मानसून छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंच रहा है और उसमें भी उदयपुर पहुंचने के बाद उसका असर कम हो रहा है। इसकी वजह से यहां पर बारिश कम हो रही है।
आने वाले दिनों में बंगाल की खाडी के मानसून से हो सकती है बारिश
उदयपुर संभाग में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ नरपत सिंह राठौड ने बताया कि उदयपुर में बंगाल की खाडी का मानसून पहुंचने वाला है। यह मानसून छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश होते हुए उदयपुर पहुंचेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में उदयपुर में भी तेज बारिश के आसार बनते दिखाई दे रहे है।