उदयपुर। शहर सहित पूरे जिले में सोमवार को उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी लेकिन शहर के कुछ इलाकों में दोपहर बाद हुई बारिश ने कुछ समय के लिए लोगों को उमस से राहत दी। वहीं राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ व चारभुजा में सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। कुंभलगढ़ फोर्ट और आसपास के तेज बारिश होने से कुछ समय के लिए पर्यटकों को फोर्ट में एक जगह पर ही रूकना पड़ा। कुछ पर्यटक बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। सोमवार को उदयपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्री मानसून की बारिश होने से लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई है।

राजसमंद के आमेट में हुई चार इंच बारिश
रविवार को राजसमंद जिले में मेघ जमकर बरसे। आमेट क्षेत्र में हुई सबसे ज्यादा बारिश हुई। एक दिन में चार इंच बारिश होने से क्षेत्र के छोटे बड़े सभी गढ्ढे पानी से भर गए। वहीं दूसरी और सोमवार को भी राजसंमद में बारिश का दौर जारी रहा। पूरे जिले में एक साथ बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई लेकिन जहां—जहां बारिश हुई वहां पर लोगों ने राहत महसूस की।
19 जून तक आसमान में बादल व बारिश के बन रहे है आसार
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में 19 जून तक प्री मानसून की बारिश होगी। उसके बाद 25 जून से मानूसन प्रवेश कर सकता है। इसके बाद आने वाली बारिश से धीरे — धीरे लोगों को राहत महसूस होगी। शहरवासी इसी उम्मीद में है कि जल्द से जल्द बारिश आए ताकि लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकें।