लेकसिटी में मौसम ने करवट ले ली हैं। रविवार से मेघ लेकसिटी पर मेहरबान है और हल्की हल्की बारिश का दौर सोमवार को भी जारी हैं। पारा गिरने से शहर में ठंड का असर देखने को मिला हैं। बारिश के बाद दो दिन में पारा लुढ़क गया। रविवार को 4.1 मिलीमीटर बरसात हुई। अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के पारे में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हैं।
सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई दोपहर तक बारिश का दौर थम गया। बारिश थमने के बाद मौसम के सुहाना होने के बाद देशी और विदेशी पर्यटकों से पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर, बॉयोलॉजिक पार्क, करणी माता, नीमच माता सहित कई पर्यटन स्थलों पर भीड़ देखी गई। फतहसागर पर कई पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए नजर आए तो कई गरमा-गरमा कॉफी और पकौड़ों का।
मौसम विशेषज्ञ नरपतसिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उदयपुर सहित मेवाड़ और पूरे राजस्थान में इस वर्ष की पहली मावठ से बरसात रविवार से शुरु हुई। सोमवार- मंगलवार को भी विक्षोभ से कहीं हल्की तो कहीं अच्छी और तेज बारिश होने की संभावना हैं।
किसानों के चेहरे पर खिल उठी मुस्कान
रविवार को हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे है क्योंकि यह बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। कल हुई बूंदाबांदी और बारिश से रबी की फसलों फायदा होगा। सबसे अधिक सरसों की फसल को मिलेगा। इस बार सीजन में बारिश कम होने से रबी की फसलों को पानी की सख्त जरुरत है और कुओं, ट्यूबवेलों में पानी अब कम पड़ने लगा हैं। ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।
बेसौमस बारिश का असर शादियों पर
शहर में शादियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में बैमौसम हुई बारिश से शादियों पर इसका असर देखने को मिला हैं। तेज बारिश होने के कारण लोगों ने भाग-दौड़ में इंतजाम किए। रविवार को हुई बारिश से शहर के वाटिका और शादी समारोह स्थल पानी से तरबतर हो गए ऐसे में कई जगह व्यवस्थाएं नहीं संभल पाई।