शहर के सविना थाना क्षेत्र में नौकरी से आए एक जलदाय कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जगदीश (55) पुत्र लक्ष्मीलाल पालीवाल निवासी ठाकुर दत्ता चौराहाए तीतरड़ी जो वाटर वर्क्स में काम करते थे। दो-तीन दिन से वह मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे।
मंगलवार को वह नौकरी से शाम को घर पर आए थे और इस दौरान उनका बड़ा बेटा नाथद्वारा गया था। दोपहर में वृद्ध की पत्नी और बहु मकान के नीचे किराणा दुकान पर बैठे थे। इस दौरान वृद्ध ने छत पर बने एक कमरे में जाकर लोहे के एंगल पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
वृद्ध को ढूंढते हुए पत्नी ऊपर गई तो वह नहीं मिला। इस पर छत के कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। परिजनो ने पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतार कर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया।
बुधवार सुबह एएसआई चतराराम ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक के कुछ दिनों से मानसिक तनाव में होना बताया। परिजनों ने बताया कि मोबाइल पर भी किसी से कोई बात होने की बात बता रहे थे। इस पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी ले लिया है उसके आधार पर भी जांच की जाएगी। हेड कांस्टेबल सुरेश ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि आत्महत्या के कारणों की वास्तविक जांच की जाएगी।