उदयपुर शहर की सुप्रसिद्ध फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू हो गई है। पिछोला लिंक नहर के एक फीट गेट खोले गए है ताकि पिछोला का पानी फतहसागर में पहुंच सके। झीलों के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद नांदेश्वर चैनल से पानी सीसारमा नदी होते हुए पिछोला झील में पहुंच रहा है। 11 फीट भराव क्षमता वाली पिछोला झील का जलस्तर 10 फीट पार पहुंच चुका है। ऐसे में बुधवार को पिछोला और फतहसागर के बीच की लिंक नहर के गेट खोल दिए गए। अब पिछोला का पानी फतहसागर झील पहुंच रहा है। हांलाकि पिछोला झील से आने वाला फतहसागर झील को 10 फीट तक ही भर सकता है। इसके बाद फतहसागर झील को मदार नहर ही भरेगी। जब दोनों झीलों का जलस्तर बराबर हो जाएगा तब पिछोला झील का पानी फतहसागर में नहीं आ सकेगा।

अच्छी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए खोले गेट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उदयपुर में अच्छी बारिश हो सकती है। ऐसे में पानी झीलों की क्षमता के अनुसार इसमें भरा रहे साथ ही पानी ओवरफ्लो नहीं हो इस बात का ध्यान रखते हुए अभी से पिछोला लिंक नहर के गेट खोल दिए गए है। पिछोला के पानी को फतहसागर में छोडने के बाद दोनों का जलस्तर बराबर होने के बाद स्वरूप सागर के गेट खोल दिए जाएगें, जिससे पिछोला का अतिरिक्त पानी आयड नदी से होते उदयसागर झील में पहुंच सके।