उदयपुर। शहर के सूरजपेाल थाना के बाहर से वागरी गैंग का सरगना पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। यह वो गिरोह है जो रात्रि के समय में सिटी स्टेशन के सामने से पैदल निकलने वालों को रोककर बातों में उलझाकर मारपीट कर फोन और नकदी लूट लेते थे, जिसमें पुलिस ने पूर्व में नाबालिग बच्चों को डिटने किया था।
पुलिस के अनुसार सिटी स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती मेें एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो रात्रि के समय में कच्ची बस्ती के सामने से निकलने के दौरान एक महिला से बातों में लगवाकर मारपीट कर पैसा, फोन और जो भी हाथ में आता था वह लूटकर ले जाता था। इसकी कोई शिकायत भी नहीं करता था और पुलिस ने अपने स्तर पर इस गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह में काम करने वाले नाबालिग बच्चों को डिटेन किया था।
इस गिरोह का सरगना गोपी पुत्र किशन वागरी निवासी कच्ची बस्ती रेल्वे स्टेशन के सामने सुरजपोल फरार चल रहा था, जिसे जांच अधिकारी एएसआई तेजङ्क्षसह ने गिरफ्तार किया था। जिसे पुलिस टीम सोमवार को अनुसंधान के लिए कांस्टेबल अभिषेक, कैलाश के साथ मौके पर लेकर गए और वहां पर घटनास्थल तस्दीक करवाई। वहां से पुन: थाने पर लेकर आए और थाने के सामने ही आरोपी पुलिस जाब्ते को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने इस आरोपी का पीछा भी किया, पर वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस टीम ने उदियापोल, रेल्वे स्टेशन, टेकरी, बस स्टेण्ड, पारस चौराहा, रेल्वे स्टेशन कच्ची बस्ती हर संभव ठिकानो पर तलाश की मगर पता नही चला। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
अपनी पत्नी को बनाता था मोहरा
पुलिस के अनुसार आरोपी गोपी वागरी लूटपाट के लिए अपनी पत्नी को मोहरा बनाता था। यह अपनी पत्नी के माध्यम से राहगीरों को बातों में उलझाता था और अपने साथियेां के साथ लूटपाट करता था। आरोपी ने उसकी द्वारा इस तरह से लूटपाट में शामिल होने पर पीट-पीट कर पांव तोड़ दिया था।